ढाई हजार छात्र छात्राओं ने अजमाई अपनी किस्मत
धनपतगंज, (अनुश्रुत पांडे )NSEC कंप्यूटर इंस्टीट्यूट धनपतगंज में आयोजित महर्षि वाल्मीकि जयंती कंप्यूटर एप्टीट्यूड टेस्ट में क्षेत्र के 2500 छात्र छात्राओं ने टेस्ट दिया। इंस्टीट्यूट के प्रबंधक ” अमन कुमार पांडेय” ने कहा कि जनपद की अभी तक की सबसे बड़ी प्रतियोगिता आयोजित करने पर अत्यंत हर्ष और प्रसन्नता हुई, साथ ही प्रबंधक महोदय ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि परीक्षा का परिणाम 23 अक्टूबर को घोषित किया जायेगा। सहायक प्रबंधक “आकाश पांडेय” ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आइडियल कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल, मॉर्डन पब्लिक स्कूल, राष्ट्रीय इंटर कालेज मयांग, राष्ट्रीय इंटर कालेज चंदीपुर, गुरुकुल एकेडमी, रामदुलारी बालिका इंटर कॉलेज, रामदुलारी महिला महाविद्यालय, ठाकुर सत्यनारायण इंटर कॉलेज, ठाकुर सत्यनारायण महाविद्यालय, लालपति मुनेसरा कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मां शारदा कॉलेज ऑफ फार्मेसी, कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, शिवपाल इंटर कॉलेज, शिव बाल इंटर कॉलेज, सत्य साईं गर्ल्स इंटर कॉलेज, सत्य साईं गर्ल्स पीजी कॉलेज, कमला केशव सरस्वती इंटर कॉलेज, आदि विद्यालयों के छात्र और छात्राओं ने प्रतिभाग किया। तथा प्रमेंद्र सर, सेजल माम, चंद्र प्रकाश सर, गिरीश सर, दीपक सर, आशुतोष सर, आशीष सर, ज्ञानेश सर, पिंटू सर, चंदन सर, खुशबू माम और अंशिका माम आदि लोगों ने मिलकर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया।