विदेश

ट्रस का इस्तीफा, देश में आम चुनाव हो: लेबर पार्टी

लंदन, 20 अक्टूबर (वार्ता) ब्रिटेन की लेबर पार्टी ने गुरूवार को निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस इस्तीफे की घोषणा के बाद देश में आम चुनाव घोषणा कराने का आह्वान किया है।
ब्रिटेन में निचले सदन में लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारर ने आज कहा, “इसे जारी नहीं रखा जा सकता। ब्रिटेन को बेहतर चाहिए है। ब्रिटेन अब कंजर्वेटिव पार्टी की अराजकता को बर्दाश्त नहीं कर सकता है, हमें अब आम चुनाव की आवश्यकता
है।”
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि डाउनिंग स्ट्रीट संकट ने पूरे देश में आर्थिक अस्थिरता पैदा कर दी है। देश के लोग बिलों, किराए और रिण के लिए अधिक भुगतान करने के लिए मजबूर है।
रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले अक्टूबर में सुश्री ट्रस ने अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिए सरकार की नयी योजना पर आलोचनाओं की झड़ी के बीच सार्वजनिक ऋण को कम करने का वादा किया था। इसमें बड़े पैमाने पर कर कटौती किया जाना शामिल था। योजना की घोषणा के बाद, पांच साल की ब्रिटेन सरकार के बांड पर प्रतिफल 2008 के बाद से अपने उच्चतम स्तर 4.2 प्रतिशत तक बढ़ गया, जिसका मतलब ऋण प्रतिभूतियों की मांग में कमी थी। परिणामस्वरूप स्टर्लिंग डॉलर के मुकाबले 1.054 प्रति पाउंड के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया।
स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार सितंबर के आखिर में किये गए एक सर्वे में सामने आया कि कंजर्वेटिव पार्टी की रेटिंग गिरकर 21 प्रतिशत हो गई , जबकि लेबर पार्टी का समर्थन 33 प्रतिशत पहुंच गया। यह 1990 के दशक के बाद का उच्चतम आंकड़ा है।
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में अगला आम चुनाव जनवरी 2025 में होना है।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button