Sunday, July 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ट्रंप का नाम खुफिया ‘ईप्सटीन’ फाइल में : मस्क

वाशिंगटन, 06 जून (वार्ता) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके दोस्त रहे अरबपति सोशल मीडिया ‘मुगल’ एलन मस्क ने अब आरोप लगाया है कि श्री ट्रम्प का नाम ‘ईप्सटीन’ फाइलों में है।
श्री मस्क का यह बयान कल उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर आया है। उन्होंने अपने विस्फोटक बयान में कहा , “अब असली बम गिराने का समय है और वह रियल डोनाल्ड ट्रंप ईप्सटीन फाइल्स में है। यही वह असली कारण है जिसकी बाबत यह सार्वजनिक नहीं हुई है। आपका दिन शुभ हो, डीजेटी।”
गौरतलब है कि ईप्स्टीन फाइल्स वे खुफिया फाइल्स और दस्तावेज हैं जो अपराधी घोषित किए गए अरबपति और यौन उत्पीड़न मामलों के अभियुक्त जेफरी ईप्सटिन से जुड़ी हैं। श्री ट्रंप दशकों पहले उसके दोस्त हुआ करते थे। ईप्सटीन को 18 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी। साथ ही अमेरिकी अदालतों ने फैसला सुनाया था कि श्री ट्रंप अपने पूर्व मित्र के आपराधिक जीवन से नहीं जुड़े थे।
श्री मस्क और श्री ट्रंप के बीच तकरार में तेजी श्री ट्रम्प की प्रमुख घरेलू नीति प्रस्ताव, ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर कई दिनों तक एक-दूसरे पर वार-पलटवार चलने के बाद आई है। श्री मस्क इसे पहले ही घृणित द्वेष करार दे चुके हैं। इस प्रस्ताव के प्रति श्री मस्क के तिरस्कार ​​के कारण दोनों वैश्विक दिग्गजों के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है । श्री ट्रम्प ने इस प्रस्ताव को अमेरिका की बहुत बड़ी आवश्यकता बताते हुए उचित ठहराया है।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति पहले ही श्री मस्क की टिप्पणियों पर अपनी निराशा व्यक्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके महत्वपूर्ण संबंधों का अंत हो सकता है।

Universal Reporter

Popular Articles