टिकैत ने दी चेतावनी – जब तक बकाया भुगतान नहीं होगा, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा
शामली, शामली में किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सामने ट्रैक्टर खडे कर जाम लगा दिया।इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी ट्रैक्टर पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा वहां चल रहे धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। टिकैत ने चेतावनी दी कि जब तक किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं होगा, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं जाम के कारण सडक के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रहीं, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा।
ज्ञात हो कि किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर भाकियू द्वारा पिछले कई दिनों से कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान कई बार प्रशासनिक अधिकारियों व किसानों के बीच वार्ता भी हुई लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया। टिकैत से भी जिला गन्ना अधिकारी, मिल अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की वार्ता हुई।