गोरखपुर 31 मई (वार्ता) महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के तीन कैडेट सीमा दर्शन टूर एंड ट्रैक राष्ट्रीय शिविर बरेली में शामिल होंगे।
एमजीयूजी के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ़ संदीप कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि एक से 8 जून तक आयोजित राष्ट्रीय शिविर में 102 यूपी बटालियन गोरखपुर मुख्यालय से कुल पांच कैडेट का चयन राष्ट्रीय शिविर के लिए हुआ है जिनमें से तीन एमजीयूजी के हैं।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय के तीन कैडेट लांस कॉरपोरल हर्ष व साहनी कैडेट अरुण विश्वकर्मा और आलोक दीक्षित बटालियन का प्रतिनिधत्व करेंगे।
एमजीयूजी के कुलपति प्रो़ सुरिंदर सिंह और कुलसचिव डॉ़ प्रदीप कुमार राव ने राष्ट्रीय शिविर में चयनित कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि पूर्ण विश्वास है, कैडेट्स अनुशासन के साथ सैन्य प्रशिक्षण ग्रहण कर नई उपलब्धियों से विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।