उत्तरप्रदेश

राम की पैड़ी पर योग करने के लिए जुटे हजारों लोग

अयोध्या(आरएनएस)। योग दिवस पर शुक्रवार को सरयू तट स्थित राम की पैड़ी पर हजारों लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया। गुप्तारघाट समेत जनपद में कई स्थानों पर योगाभ्यास के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनमें जिले में करीब दो लाख लोगों ने शामिल होकर योगाभ्यास किया।  राम पैड़ी पर योगी सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी,आईजी प्रवीण कुमार, डीएम नितीश कुमार सीडीओ ऋषि राज और एसएसपी राजकरन नैयर, नगर आयुक्त संतोष शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में प्रशासनिक और पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ हजारों लोगों ने सामूहिक योग में भाग लिया। इसके अलावा जनपद की सभी तहसीलों में भी योग का आयोजन का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए।  मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज हम दशवां योग दिवस मना रहे है। उनके कुशल मार्गदर्शन में ही देश का तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व में प्रदेश का समुचित विकास हो रहा है और प्रदेश उत्तर प्रदेश से उत्तम प्रदेश की ओर अग्रसर है।  नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन अनिल गर्ग बनाए गए हैं। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, आचार्य नरेंद्र देव कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, साकेत महाविद्यालय समेत जिले के विभिन्न महाविद्यालय, इंटर कॉलेजों व अन्य शैक्षिक संस्थानों में लाखों की संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया। इसमें जिले के योग वेलनेस सेंटर के प्रशिक्षण, जिले के चिकित्साधिकारी व पतंजलि योग संस्थान, नारी सशक्तिकरण योग संस्थान सहयोगी के रूप में रहे। कार्यक्रम को लेकर 15 जून को योग सप्ताह की शुरुआत राम की पैड़ी से हुई थी। जिसमें रन फॉर योग की रैली का उद्घाटन महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने किया था। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ के महासचिव एवं महानगर सह सेवा प्रमुख डा उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने  सरस्वती विद्यामन्दिर इंटर काले रामनगर में योग प्रोटोकाल के तहत योग कराया। उन्होंने कहा व्यक्ति राष्ट्र की प्रथम इकाई है, शुद्ध निर्मल मन बुद्धि आहार विहार विचार चिंतन से ही व्यक्ति के स्वस्थ होने का परिचय मिलता है। जिससे परिवार , समाज व राष्ट्र की उत्पादकता बढ़ती है प्रगति व इस अवसर पर मुख्य अतिथि महानगर संघ चालक प्रो विक्रमा प्रसाद ने कहा स्वस्थ राष्ट्र के लिए स्वस्थ मन मस्तिष्क हेतु भारतीय योग विश्व शांति का माध्यम है हमे अपने जीवन मे एक घण्टे प्रतिदिन अपने शरीर के लिए देना चाहिए।
आर्ट ऑफ लिविंग अयोध्या इकाई ने एमआईएस इंटरनेशनल स्कूल, देवकाली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन यूथ हॉस्टल एसोसिएशन की साकेत इकाई के संयुक्त तत्वाधान में किया। कार्यक्रम की शुरुवात नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष विजय गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर गुरु देव श्री श्री रवि शंकर के चित्र पर स्कूल की प्रधानाचार्या ने  मालार्पण किया। कार्यक्रम में बैंगलोर से पधारे स्वामी आत्मा चैतन्य  ने योग का महत्व और उसकी विधियों पर प्रकाश डाला। उनके साथ स्थानीय प्रशिक्षक अनुज भज्जा, अनीता अग्रवाल और सारिका रोली दीप ने भी योग प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का संचालन यूथ हॉस्टल्स के प्रादेशिक उपाध्यक्ष अनूप मल्होत्रा ने किया। योग सत्र में विभिन्न प्रकार के योगासन, प्राणायाम और ध्यान की विधियों को सिखाया गया। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार प्रशिक्षण दिया गया, जिससे प्रतिभागियों को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त हुआ। आयोजन के दौरान, स्वामी आत्म चैतन्य ने योग के नियमित अभ्यास के महत्व पर जोर दिया और बताया कि कैसे योग जीवन को संतुलित और स्वस्थ बनाने में सहायक है। उन्होंने कहा, “योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह एक सम्पूर्ण जीवन पद्धति है जो हमें अंदरूनी शांति और सुख की अनुभूति कराती है। इस अवसर पर मोहित मोटवानी, महेश जयसवाल, अनुराग वश्य, प्रशांत केसरवानी, शीतला पांडे ,विवेक जैन , आशीष महेंद्र, अरविंद अग्रवाल,लाला रस्तोगी,  दीपक मेहरोत्रा, सौरभ सागर, अभिषेक, संजय मित्तल, रश्मि केसरवानी , भारती वैश्य ,नीता मित्तल, पूनम खत्री, सुनीता खत्री, मोनिका अग्रवाल,उषा पाठक आदि उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ योग सत्र में भाग लिया।
विवेक सृष्टि परिसर में योग दिवस में बड़े धूमधाम से मनाया गया .अबकी बार की थीम थी- स्वयं एवं समाज के लिए योग. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के अध्यक्ष डॉ0चैतन्य ने  योग अभ्यास का महत्व एवं योग की नियमितता एवं योग के  लिए समय प्रबंधन पर विशेष प्रकाश डाला. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख माननीय ने ओके मोहनन जी ने कहा कि योग से स्वस्थ होकर आप एक न्याय संगत समाज के निर्माण में अपना योगदान प्रस्तुत करें स  कार्यक्रम का संचालन ई. रवि तिवारी ने किया । राजेश मध्यान ने योग का निर्धारित पाठयक्रम पूरा कराया तथा मंच पर उपस्थित योगाचार्य सीमा तिवारी, सोनी सिंह, गीता गुप्ता व निवेदिता पाल ने योग प्रोटोकॉल का अभ्यास प्रदर्शित करके दिखाया।  कार्यक्रम में वशिष्ठ फाऊंडेशन की सचिव एवं अयोध्या महानगर की प्रथम महिला नागरिक श्रीमती राजलक्ष्मी त्रिपाठी,  राम कुमार गुप्ता,  वीरेश चंद्र वर्मा ,पूनम श्रीवास्तव , सीमा तिवारी,  राजपाल, रामसुफल,  विनोद तिवारी,  विनोद वेदांती,  दिनेश कुलभूषण दास, श्री सूरज, सौरभ मिश्रा, श्रआशीष श्री अमित , अरविंद श्रीवास्तव, विजय कुमार सिंह “बंटी“, अनामिका त्रिपाठी, विभाग प्रचारक कृष्णचंद्र, महानगर प्रचारक  सुदीप जी, ब्रह्माकुमारी उषा दीदी, अनीता द्विवेदी ,मेनका सिंह ,सरिता सिंह , मीरा वर्मा, गिर्राऊ पांडे,विजय बहादुर सिंह, हर्षवर्धन सिंह आदि अन्यान्य गणमान्यजनों की उपस्थिति  रही। सम्पूर्ण कार्यक्रम का क्रियान्वयन अभिषेक शुक्ला द्वारा मार्तंड मिश्र के नेतृत्व में किया गया। भवदीय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ गायत्री मंत्र की मधुर गूँज के साथ किया गया। स्वस्थ तन और मन हर किसी की पहली प्राथमिकता होती है। जीवन की मुश्किलों व जिम्मेदारियों के बीच स्वयं को भी समय देना चाहिए। यह शिक्षकों के लिए भी अति आवश्यक है क्योंकि यदि हम स्वयं स्वस्थ व स्फूर्तिवान होंगे तभी विद्यार्थियों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकेंगे। योग दिवस के इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी विशिष्ट व्यक्ति उपस्थिति रहे अध्यक्ष पी० एन० वर्मा, विद्यालय संचालक डॉ अवधेश वर्मा, निदेशिका डॉ रेनू वर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमती बरनाली गांगुली व  उप प्रधानाचार्या श्रीमती नीता मिश्रा आदि। इनके कुशल नेतृत्व में योग दिवस का कार्यक्रम सफलता पूर्वक संचालित किया गया । विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने ऊर्जा से ओत-प्रोत इस कार्यक्रम में भाग लिया। प्राणायाम, अनुलोम – विलोम, ताड़आसन, वृक्षासन, वज्रासन, धनुषासन व मलासन जैसे कई आसनों को प्रमुखता दी गई। योग दिवस के इस अवसर पर सभी को स्वास्थ्यवर्धक फल व अन्य तरल पदार्थ वितरित किए गये ।  योग दिवस के अवसर पर सभी को प्रेरित करने वाला चलचित्र“ १२वीं फेल“ दिखाया गया जिससे शिक्षक विद्यार्थियों में जागरूकता व जुझारूपन का संचार कर उनको एक बेहतर व उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत करने में सक्षम हो । इसी के साथ विद्यालय परिवार की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button