गोरखपुर (दुर्गेश मिश्र)। गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब पर ज्येष्ठ माह के अंतिम पांचवे मंगलवार को सुंदरकांड पाठ आयोजित कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया शहर के प्रतिष्ठित गणमान्य श्रद्धालु प्रेस क्लब पर पहुंचकर सुंदरकांड पाठ में सम्मिलित होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किए। आज शास्त्री चौक स्थित गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब पर समस्त पत्रकारों द्वारा आयोजित प्रेस क्लब के पुरोहित पंडित हरेंद्र धर दुबे ने यजमान विश्वामित्र भट्ट द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर पुरोहित की टीमों ने सुंदरकांड पाठ कर पूरा प्रेस क्लब भक्ति मय हो गया यह प्रेस क्लब के इतिहास में पहला मौका है कि प्रेस क्लब पर धार्मिक आयोजन कर विशाल भंडारा कराया गया हो भंडारे में कौन छोटा कौन बड़ा हर संभ्रांत सजनों ने अपनी सहभागिता दर्ज करा कर सेवा भाव से भंडारे में आए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर प्रसाद ग्रहण किया प्रेस क्लब पर चाहे वर्तमान महापौर हो या पूर्व महापौर संपादक हो या रिपोर्टर विधायक हो या अधिकारी सभी ने अपनी सहभागिता दर्ज करा कर हजारों हजार की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को सेवा भाव से प्रसाद वितरण कराया प्रेस क्लब पर पहुंचे विधायक महापौर संपादक पत्रकारों को आशीर्वाद देने के लिए अयोध्या हनुमानगढ़ी से हनुमान जी के अनन्य सेवक राजू दास जी महाराज ने भक्तजनों को मंगलकारी हनुमान जी का आशीर्वाद दिए की आज प्रसाद ग्रहण करने वाले हर श्रद्धालुओं पर हनुमान जी की कृपा बरसती रहे का आशीर्वाद दिए। आज के सफल सुंदरकांड पाठ का आयोजन और भंडारा स्वयं सभी पत्रकारगणों ने अपने श्रद्धा भाव से आयोजित प्रेस क्लब पर कराया था।