गोरखपुर (दुर्गेश मिश्र) । सदर तहसील परिसर में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए तहसील का चक्कर आवेदकों द्वारा लगाया जाता रहा जब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर को इस बात की जानकारी हुआ की जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्रों के लिए आवेदकों को सदर तहसील का बार-बार चक्कर लगाना पड़ रहा है उनकी सुविधा को देखते हुए जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आम जनमानस की परेशानियों के निस्तारण के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने सदर तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले नगर निगम जोन 4 और 5 के साथ साथ नगर पंचायत और विकास खण्डों एवं सरकारी हॉस्पिटल से संबंधित जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन कमरा नंबर 4 (आशु लिपिक कक्ष) में
जमा करें जिसके नोडल अधिकारी ज्वाईंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी होगी ऑपरेटर राजिक 08112554006 से संपर्क करें
असुविधा से बचे।वहीं नगर निगम जोन नंबर 1, 2 एवं 3 से संबंधित जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन कमरा नंबर 22 से न्यायालय अपर उप जिलाधिकारी सदर में जमा करें जिसके नोडल अधिकारी अपर उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह होंगे ऑपरेटर मिथिलेश अग्रहरि मोबाइल नंबर 09569611209 से संपर्क कर अपने-अपने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की जानकारी प्राप्त कर अपने-अपने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।