उत्तरप्रदेश
त्योहारों पर खलल डालने वालों को खैर नहीं
चौरीचौरा। आगमी त्योहारों के दृष्टिगत के तहत सोमवार को चौरीचौरा थाने में पीस कमेटी की बैठक किया गया। वैठक मे थाना क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों प्रबुद्ध नागरिक दुर्गा मूर्ती धारकों व हिन्दू मुस्लिम दोनों लोगों को क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय इंस्पेक्टर उमेश बाजपेई विशाल उपाध्याय चौकी इंचार्ज सोनबरसा नायब तहसीलदार अलका सिंह आदि मौजूद रहै। सभी लोगों ने त्योहार को सदभावना में शान्ति मय ढंग से मनाने की अपील किया। साथ ही प्रशासन ने सभी को व अराजक तत्वों को अगाह करते हुए शरारती लोगों को चेतावनी दी है कि त्योहारों में खलल डालने वालों को खैर नहीं होगी।
पुलिस प्रशासन चौरी चौरा