चरगांवा, गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र)। व्यक्ति के अंदर मानवता के प्रति प्रेम सेवा भाव हो तो वहीं प्रेम, भाव पशु ,पक्षी ,पर्यावरण के प्रति भी रखेगा एक ऐसे ही लोक सेवक की पहल की चर्चा ग्रामीण अंचल में हो रही हैं जिन्होंने तपती हुई गर्म हवाओं वाली धूप में जब हरे चारे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं गो आश्रय स्थल पर रहने वाले गाय व नन्दी को भूषे के साथ साइलेज जैसे पौष्टिक आहार दिए जा सके स्थानीय जन प्रतिनिधियों सहित आम जन से भूषा दान की अपील करते हुए मुहिम चला दी जिसकी सराहना ग्रामीण इलाके खूब हो रही हैं ग्रामीण इलाके का आम जन भी इस भूषा दान कार्यक्रम में शामिल होकर मुहिम को सफल बना रहा हैं ,हम जिस शख्शियत की बात कर रहे हैं वह खण्ड विकास अधिकारी विकास खण्ड चरगांवा सत्य प्रकाश सिंह हैं ।
दिन गुरुवार मई ,१५ से शनिवार मई १७ के बीच ग्राम पंचायत प्रधान जंगल धूसर राजेन्द्र निषाद द्वारा ३१ क्विंटल,अजय चौहान द्वारा ११ क्विंटल,जंगल अहमद अली शाह ग्राम पंचायत प्रधान माधव प्रसाद द्वारा २१ क्विंटल,जंगल छत्रधारी ग्राम पंचायत प्रधान प्रीती निषाद द्वारा २१ क्विंटल,समाजसेवी अखिलेश निषाद उर्फ बब्लू की पत्नी श्रीमती आराधना निषाद द्वारा ११ क्विंटल व विजय शर्मा द्वारा ११ क्विंटल ,ग्राम पंचायत पकड़ी के ग्राम पंचायत प्रधान जगदम्बा दुबे ने १५ कुंतल एवं बनगाई ग्राम पंचायत की ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती अनिता देवी ने ५ कुंतल भूषा दान किया गया।