Tuesday, March 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पत्रकार की मां की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई

कौङीराम (दिनेश चंद मिश्रा)। प्रेस क्लब कौड़ीराम, कौङीराम विकास मंच तथा पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी, पत्रकार अभिमन्यु राय के माता जी स्वर्गीय विद्यावती राय की दूसरी पुण्यतिथि शनिवार को धस्का स्थित उनके पैतृक आवास पर मनाई गई। इस मौके पर पत्रकार अभिमन्यु राय ने कहा कि मां की ममता से ही जीवन का एहसास होता है,मां हमें ज़िंदगी के प्रति प्यार, सहानुभूति और समर्थन देती हैं‌।मां के बिना हमारी पहचान अधूरी होती है। इस अवसर पर दयाशंकर राय, देवेन्द्रनाथ राय,अश्विनी राय, प्रकाश पाण्डेय,विशेष राय,शिवम् राय,कौङीराम विकास मंच के अध्यक्ष अजय पाण्डेय,आलोक दुबे,अवधेश यादव,सहित तमाम लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Universal Reporter

Popular Articles