झांसी 11 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को झांसी में कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश और विशेष रूप से बुंदेलखंड के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसी मंशा के तहत जिस तरह से सरकार ने काम किया है उससे बुंदेलखंड की आज जो तस्वीर बदली है ,जो पहचान बनी है यही वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के श्रीचरणों में सच्ची श्रद्धांजलि है।
यहां क्राफ्ट मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में झांसी और चित्रकूट मंडल के संयुक्त क्रेडिट कैंप का श्री योगी ने शुभारंभ किया और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास याेजना के लाभार्थियों को ऋण चैक वितरित किये। इस दौरान उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए श्री योगी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा “ यह सरकार लोक कल्याण व प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। डबल इंजन की सरकार के तहत जिस तरह से बुंदेलखंड की तस्वीर बदली है जो पहचान बनी है यही तो वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के श्री चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि है। आप सभी मिलकर उत्तर प्रदेश को उद्यम प्रदेश बनाने में सहयोग करें। इस उद्यमी योजना का लाभ लेकर नौकरी की तलाश में पलायन को मजबूर एक एक युवा आज बुंदेलखंड के 8 से 10 लोगों को रोजगार देगा। अब युवा जॉब के पीछे नहीं ,जॉब युवाओं के पीछे भागेगी।”
उन्होंने कहा कि उद्यमी योजना के तहत अकेले बुंदेलखंड में 1070 नौजवानों को युवा उद्यमियों को योजना का लाभ दिया गया है। इस योजना के तह 5 लाख का लोन ब्याज मुक्त,गारंटी मुक्त है। याद रखना ,व्यवसाय में धैर्य की आवश्यकता होती है। मार्केट की नब्ज को टटोलकर अपने अनुसार कार्य को ढूंढने की जरूरत है। महाकुंभ में भी युवाओं ने आस्था को आर्थिकी के साथ जोड़ा। आज तकनीकी का युग है। व्यवसाय में तो गुणात्मक प्रगति होती है। आपको करोड़पति होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। उद्यमी तो बनेंगे ही साथ-साथ आपका सम्मान भी बढ़ेगा। जब आपका व्यापार बढ़े तो एमएसएमई के तहत रजिस्ट्रेशन करायें ताकि भविष्य में कभी यदि कोई आपदा आती है तो सरकार आपको पांच लाख का बीमा सुरक्षा देगी।
उन्होंने कहा “ यह बीमा सुरक्षा कवर इसलिए है कि चाहे कैसी भी परिस्थिति हो डबल इंजन की सरकार आपके साथ खडी है। 2017 में जब पहली बाहर बुंदेलखंड आया तो यहां निराशा थी और बुंदेलखंड अपने वजूद के लिए तड़प रहा था । मैंने तब कहा था एक्सप्रेस वे बनायेंगे , डिफेंस कॉरिडोर बनायेंगे और आज देखिये सब बनाया ना। जल्द ही एक ऐसा कनवेंशन सेंटर भी यहां बनायेंगे कि दो से चार हजार लोगों का कार्यक्रम उसमें आराम से हो जाएं। जब कोई कार्यक्रम न तो तो शादी समारोह या अन्य आयोजनों के लिए उसे देकर आय का साधन भी तैयार किया जायेगा।”
श्री योगी ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासनकाल में प्रदेश में सूर्यास्त के बाद आवागमन ठप्प हो जाता था। बहू-बेटियां स्कूल जाने से डरती थीं।किसान आत्महत्या तो नौजवान पलायन को मजबूर था लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी देश ने अंगडाई तो उत्तर प्रदेश भी अपनी पूरी सार्मथ्य के साथ आगे बढ़ा। पिछले सरकारों ने जिसे बीमारू राज्य बना दिया था आज वह देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य है। महाकुंभ के भव्य और सफल आयोजन से सनातन की धर्म पताका पूरे विश्व में लहरा रही है। जो राज्य अपराध चोरी,डकैती, लूट अपहरण के लिए बदनाम था वहां 45 दिनों में 66 करोड श्रद्धालु देश और दुनिया से जुटे लेकिन किसी के साथ चोरी या लूट जैसी कोई घटना नहीं हुई। पूरी दुनिया ने देखा कि किस तरह से सनातन धर्म का इतना विशाल आयोजन कितने व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ।
उन्होंने बताया कि यह आने से पहले स्मार्ट सिटी के तहत पीपीपी मॉडल से बडे स्मार्ट अस्पताल और पैथोलाॅजी लैब का उद्घाटन यहां करके आ रहा हूं। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस 200 बेड के अस्पताल में आईसीयू में 15 बेड हैं और टेली कंसल्टेशन जैसी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है। स्पेस म्यूजियम ब्रह्माण्ड के अनसुलझे सवालों को समझने में छात्रों के लिए एक ओर मददगार है तो दूसरे लोगों के लिए मनोरंजन का केंद्र। यह बेहद सुखद है कि जब से यह म्यूजियम बना है इसने 30 लाख रूपये भी कमा लिए हैं। ऐसा ही विकास होना जरूरी जिससे ज्ञार्नाजन के साथ साथ धर्नाजन भी हो। ऐसा ही कुछ महाकुंभ में भी देखने को मिला जहां युवाओं ने घूमने के साथ साथ लोगों को तकनीक से जुड़ी तथा दूसरी किस्म की सुविधाएं मुहैया कराकर अपनी अतिरिक्त आय की भी व्यवस्था कर ली।
सरकार सभी वंचितों और दलितों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए काम कर रही है। जीरो पॉवर्टी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर गरीब को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि होली से पहले उनका बुंदेलखंड आने का बहुत मन था और इसी के तहत यहां आया हूं। बुंदेलखंड के स्वाभिमान के साथ साथ सम्मान बढाने के लिए सरकार इन योजनाओं को लेकर आयी है। आज युवा उद्यमी योजना के लाभार्थी बुंदेलखंड के 1070 युवा उद्यमियों को बधाई देता हूं । बुंदेलखंडवासियों को होली की शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप सब मिलकर बुंदेलखंड को उद्यम क्षेत्र के रूप में विकसित करने में अपना योगदान देंगे।
इस दौरान प्रदेश के विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान,सांसद अनुराग शर्मा, झांसी सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, मऊरानीपुर विधायक रश्मि आर्य, एमएलसी रमा निरंजन और रामतीर्थ सिंघल, पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम और अन्य गणमान्य मौजूद रहे।