उत्तरप्रदेश

नगर आयुक्त व महापौर शहर में भ्रमण शील रहकर जल निकासी पंपों से कराया

गोरखपुर,(दुर्गेश मिश्र)। शहर में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बीच आज प्रातः काल महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा महानगर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमणशील रहकर जल निकासी सुनिश्चित कराया गया। नगर आयुक्त द्वारा मुंशी प्रेमचंद पार्क, महेवा स्थित सम्पवेल, गोपालपुर दाउदपुर, पैडलेगंज, पाम पैराडाइस के पास स्थित रेगुलेटर, धर्मशाला ओवर ब्रिज के नीचे, गोरखनाथ ओवर ब्रिज होते हुए गुरुकुल विद्यालय आदि स्थानों का निरीक्षण किया गया एवं सभी जोनल अधिकारी, सफाई निरीक्षक को नालियों की सफाई कराते रहने एवं समस्त अभियंतागण को पंपसेट एवं सम्पवेल लगातार चलाते रहने हेतु निर्देशित किया गया। नगर निगम, गोरखपुर द्वारा लगभग 65 स्थलों पर अस्थाई पम्पसेट एवं 11 स्थाई पम्पसेट लगा कर जल भराव वाले प्रमुख स्थलो यथा नकहा पुल के नीचे, गायत्रीपुरम नकहा मजार के पास, एच०एन० सिंह चौराहा के पास, गोपलापुर में, धर्मशाला पुल के पास, खंजान्ची चौराहे के पास, वार्ड सं० 17 मोहम्मद नगर में पप्पू कटरा के पास, मैत्रीपुरम बिछिया में, मोहनापुर चौहान टोला में, भरपुरवा गोंत में मोहनापुर नरायन खुर्द में, वार्ड संक 01 निकट भैरोपुर, सिघड़िया में, गोरखनाथ में व गायघाट में जल निकासी की व्यवस्था की गयी है। उक्त के अतिरिक्त निम्न स्थलों पर महापौर व नगर आयुक्त द्वारा औचक निरीक्षण के समय जल निकासी हेतु नगर निगम, गोरखपुर द्वारा कार्यवाही की गयी। जल निगम द्वारा आर०के०बी० के० से पैडलेगंज चौराहे तक बनाये जा रहे रिंग रोड के कारण उक्त क्षेत्र के रामगढ़ताल में जाने वाला पानी अवरूद्ध हुयी, जिसे तत्काल निस्तारण हेतु रोड को कटवा कर जल निकासी कराया गया।
गोरखनाथ ओवर ब्रिज के पास सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन फ्लाईओवर का कार्य करने के दौरान नाला पाट दिया गया था, जिसे तत्काल खोलवा कर आस-पास के क्षेत्रों से जल निकासी करायी गयी। नौसड से पैडलेगंज तक पी०डब्लू०डी० द्वारा नाला का निर्माण के दौरान नाले में मलवा भर जाने के कारण
जल निकासी अवरूद्ध हो गयी थी, जिसे नगर निगम द्वारा साफ करा कर जल निकासी करायी गयी। 4 आई०सी०सी०सी० द्वारा लगातार जल भराव को लेकर निगरानी की जा रही है, किसी प्रकार की समस्या प्राप्त
होने पर क्वीक रिसपोन्स टीम द्वारा मदद की जा रही है।
नगर आयुक्त एवं महापौर द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी लोग वर्तमान में हुए वर्षों एवं अगामी वर्षा के दृष्टिगत अलर्ट रहे एवं क्षेत्र का भ्रमण करते रहें तथा आवश्यकतानुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।
नगर निगम क्षेत्र में कार्य कर रही निम्न संस्था यथा पी०डब्लू०डी०, सेतु निगम, विकास प्राधिकरण व जल निगम आदि द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों के कारण शहर में कई स्थानों पर जल भराव की समस्या उत्पन्न हुई है।
पी० डब्लू० डी० द्वारा खजांची चौराहे पर पम्प चलाने में की गयी देरी के कारण खजांची रोड पर स्पोर्टस कालेज साइंड में जलभराव हो गया, जिसे पम्प चलवा कर जल निकासी किया गया।
उक्त के अतिरिक्त बन्धों पर स्थापित समस्त रेगुलेटरों व शहर में स्थापित विभिन्न स्थलों पर स्थापित सम्पवेल का संचालन करा कर जल निकासी की कार्यवाही की जा रही है।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button