Tuesday, June 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

राष्ट्रपति के हाथों होगा प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण

गोरखपुरए 03 जून (वार्ता) उत्तर व्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में नॉलेज सिटी बन रहे गोरखपुर में एक नए शैक्षिक इतिहास का सृजन होने जा रहा है और यह इतिहास गोरखपुर में योगी के विजन से बने प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण के साथ रचा जाएगा जिसका लोकार्पण 30 जून को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के हाथों संभावित है।
आधिकारिक यूत्रों ने मंगलवार को बताया कि यह गोरखपुर का चौथा विश्वविद्यालय होगा और साथ ही यहां का पहला ऐसा विश्वविद्यालय जिसकी नींव भी राष्ट्रपति ने रखी और अब लोकार्पण भी राष्ट्रपति के हाथों होगा। दोनों आयोजनों में राष्ट्रपति को गोरखपुर बुलाने का श्रेय योगी आदित्यनाथ के नाम होगा।
महायोगी गुरु गोरखनाथ के नाम बने आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था जबकि लोकार्पण वर्तमान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु करेंगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर जिले के भटहट क्षेत्र के पिपरी में 52 एकड़ क्षेत्रफल में बना है। इसकी स्वीकृत लागत 267ण्50 करोड़ रुपये है। यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है और इसका शिलान्यास 28 अगस्त 2021 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के बुलावे पर आगामी 30 जून को इसका लोकार्पण राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के हाथों संभावित है।
सूत्रों ने बताया कि गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के साथ महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने के बाद मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने बताया कि वर्तमान समय में आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य 95 प्रतिशत से अधिक पूरा हो गया है। फैसिलिटी सेंटरए कुलपति आवास,अलग-अलग प्रकार के स्टाफ आवास पूर्ण रूपेण तैयार हैं जबकि एकेडमिक और हॉस्पिटल ब्लॉक में सिर्फ कतिपय फिनिशिंग और बालक.बालिका छात्रावास में फाइनल कोट पेंटिंग से जुड़े कार्य शेष हैं। इन्हें भी अधिकतम अगले दस दिन में पूरा करने की हिदायत कार्यदायी संस्था को दी गई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय के अस्तित्व में आने से पहले आयुर्वेद, यूनानी,होम्योपैथी, प्राकृतिक चिकित्सा,यो, सिद्धा की चिकित्सा पद्धतिए जिन्हें समन्वित रूप में आयुष कहा जाता है
के नियमन के लिए अलग.अलग संस्थाएं कार्यरत रहीं परए राज्य के पहले आयुष विश्वविद्यालय के अस्तित्व
में आने के बाद प्रदेश के सभी राजकीय और निजी आयुष कॉलेजों का नियमन अब इसी विश्वविद्यालय से
ही होता है। वर्तमान सत्र में प्रदेश के करीब सौ आयुष शिक्षण ;आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानीद्ध के
कॉलेजध्संस्थान इस विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं।

आयुष विश्वविद्यालय में आयुष ओपीडी का शुभारंभ 15 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने
किया था तब से प्रतिदिन यहां आयुर्वेदए होम्योपैथी और यूनानी की ओपीडी में औसतन 300 मरीज
परामर्श लेते हैं। ओपीडी शुभारंभ के बाद अब तक करीब एक लाख से अधिक लोग आयुष चिकित्सकों से
परामर्श लाभ ले चुके हैं। जल्द ही यहां आयुष अस्पताल शुरू होने से आयुर्वेदए यूनानीए होम्योपैथ योगए प्राकृतिक
चिकित्सा पद्धति आदि से उपचार की बेहतरीन सुविधा भी उपलब्ध होने लगेगी।
आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने से आयुष हेल्थ टूरिज्म में रोजगार की संभावनाएं भी सृजित होंगी।
इस पर गंभीरता से काम किया गया तो प्रदेश के इस पहले आयुष विश्वविद्यालय के आसपास के गांवों के
लोगों को रोजगार के किसी न किसी स्वरूप से जोड़ा जा सकता है। आयुष विश्वविद्यालय के पूर्णतः क्रियाशील
होने से किसानों की खुशहाली और नौजवानों के लिए नौकरी.रोजगार का मार्ग भी प्रशस्त होगा। लोग
आसपास उगने वाली जड़ी बूटियों का संग्रह कर अतिरिक्त आय अर्जित कर सकेंगे। किसानों को
औषधीय खेती से ज्यादा फायदा मिलेगा। आयुष विश्वविद्यालय व्यापक पैमाने पर रोजगार और सकारात्मक
परिवर्तन का कारक बन सकता है।
सूत्रों ने बताया कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर ;एमजीयूजीद्ध में नवनिर्मित ऑडिटोरियम
का लोकार्पण और स्टेडियम का शिलान्यास भी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के हाथों 30 जून को संभावित है।
उन्होंने बताया कि 30 जून को संभावित राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के दौरे पर यह उम्मीद भी जताई जा
रही है कि वह गोरखपुर एम्स में यूजी ;एमबीबीएसद्ध के पहले बैच के दीक्षांत समारोह में भी शामिल हो सकती हैं।
उदय

Universal Reporter

Popular Articles