14 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म मोदी जी की बेटी
जल्द ही रूपहरे पर्दे पर निर्माता व लेखक अवनि मोदी की फिल्म मोदी जी की बेटी आ रही हैं।इस फिल्म में वह स्वयं मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।अवनि के साथ इस फि़ल्म में जाने माने एड फि़ल्म निर्देशक एडी सिंघ भी इस फि़ल्म के निर्माता और निर्देशक हैं। वर्तमान समय में जहां अधिकांश फिल्में या तो रिमेक होती है या फिर बायोपिक या फिर पुराने कॉन्सेप्ट पर आधारित रहती हैं।
ऐसी फिल्मों को देखकर दर्शक ऊब चुके हैं।अब उन्हें नवीन दृष्टिकोण या अलग सोच की कहानी पसंद आती हैं। ऐसे ही दृष्टिकोण और सोच वाली कहानी मोदी जी की बेटी फि़ल्म को बाक़ी फि़ल्मों से अलग बनाती है।मोदी जी की बेटी फिल्म एक लड़की की कहानी हैं, जो पाकिस्तान जाकर भारत को गौरवान्वित करती हैं।
फिल्म हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच के तनाव और सोच को दर्शाती हैं। भारत हमेशा ही पड़ोसी देश के दोगलेपन को बर्दाश्त करता आया है।अब वह समय आ गया है कि उसका सही प्रकार से जवाब दिया जाए।ताकि वे दोबारा भारत से उलझने की हिम्मत ना करे। इस फिल्म की कहानी में गंभीरता के साथ-साथ ढेर सारी कॉमेडी भी है।
फिल्म में अवनि मोदी कैसे पाकिस्तान पहुँच जाती है और वहां जाके कैसे पूरे पाकिस्तान पर भारी पड़ती है यह दिखाया है। इसमें काफ़ी सारे ट्विस्ट और टर्न है,जो फिल्म को दिलचस्प मोड़ पर ले आते हैं। फि़ल्म के संवाद भी ऐसे है जो लोगों की ज़ुबान पर काफी वर्षों तक रहने वाले हैं।
फिल्म का नाम मोदी जी की बेटी क्यूँ है यह भी बहुत जल्द दर्शकों के सामने आने वाला हैं।अवनि मोदी इससे पहले काफ़ी सारी तमिल और गुजराती भाषा की फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। बॉलीवुड में उनकी डेब्यू फिल्म मधुर भंडारकर निर्देशित कैलेंडर गर्ल थी जिसमें उनके काम को काफ़ी सराहना मिली।
इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक एडी सिंघ भी पहले काफ़ी एड फि़ल्म का निर्देशन कर चुके हैं और मोदी जी की बेटी उनकी पहली फ़ीचर फि़ल्म है। फिल्म का निर्माण ऐ इ क्रीएटिवस ने किया है और फि़ल्म के प्रेज़ेंटर ब्रांडेक्ष इंडिया है।अवनि मोदी, एडी सिंह और अर्पित गर्ग फि़ल्म के निर्माता हैं।
फिल्म की पटकथा, कहानी और संवाद अवनी मोदी ने लिखे हैं। फि़ल्म में अवनि के साथ बेगमजान तथा टोटल धमाल फ़ेम पितोबाश त्रिपाठी और सेक्रेड गेम्ज़, केसरी और लोकप्रिय टीवी सीरीयल सुमित सम्भाल लेगा के ऐक्टर विक्रम कोचर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। तीनों ऐक्टरों की जुगलबंदी इस फि़ल्म को मज़ेदार और धमाकेदार बनाती है।
फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर मार्क डी म्यूज़,उज़ैर और संतोख सिंह हैं। फिल्म के गाने को रैपर पैरी जी,उज़ैर और संतोख सिंह ने गाया है। फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में हुई है। फि़ल्म नारी शक्ति के साथ देशभक्ति की भावना भी ओतप्रोत है।
फिल्म का अखिल भारतीय प्रदर्शन 14 अक्टूबर को होगा।