दशहरे का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक – संजीव कुमार श्रीवास्तव
चौरी चौरा,(राजनारायण पांडेय) सेंट्रल एकेडमी चौरी चौरा में आज दशहरे का त्यौहार बहुत ही उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजीव कुमार श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को शुभकामना देते हुए इस त्यौहार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बताया और कहां कि हम सभी को सत्कर्म पर ही चलना चाहिए। निदेशक सृंजय कुमार मिश्र ने समस्त शिक्षकों शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं को विजयादशमी की शुभकामनाएं दिया ।कार्यक्रम में श्री राम ,लक्ष्मण, सीता जी की वेशभूषा में बच्चे बहुत ही आकर्षक और मनमोहक लग रहे थे। इस दौरान आदिशक्ति मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की झांकी भी निकाली गई एवं बच्चों द्वारा रामलीला के एक छोटे से अंश का मंचन भी किया गया जो रावण दहन के साथ संपन्न हुआ। सभी कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। रामलीला मंचन में रुद्र गुप्ता, भौमिक ,काश्वी गुप्ता हर्षित, वेदांत जायसवाल ,हर्ष वर्मा, चित्रांश मोदनवाल ,श्रद्धा जयसवाल, पूजा कुमारी काव्या किरण छवि जयसवाल वैश्णवी जयसवाल अनन्या आर्य आदि की प्रमुख भूमिका रही।
इस अवसर पर विमला पांडे सुशील कुमार नायक राकेश श्रीवास्तव अनिल सिंह दानवीर सिंह असलम खान अनीता पासवान प्रतिमा उपाध्याय राज नारायण पांडे नीलिमा शुक्ला सीमा राय अमरजीत कौर किरण जयसवाल अनीता गुप्ता सोफिया बानो नरेंद्र त्रिपाठी नागेंद्र प्रसाद, अश्वनी त्रिपाठी अनिल पांडे संजय द्विवेदी मनीषा दुबे अंजलि जयसवाल अशोक सिंह,वन्दना त्रिपाठी, रजनीश सिंह इसरार अहमद सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे