पाकिस्तान में आतंकियों ने मंत्री को किया किडनैप, साथियों की मांगी रिहाई
लाहौर ,08 अक्टूबर । आतंकवादियों ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) को गिलगित-बाल्टिस्तान से जोडऩे वाली प्रमुख सड़क से एक वरिष्ठ मंत्री और कई पर्यटकों का अपहरण कर लिया। जिस मंत्री को किडनैप किया गया उनका नाम बेग हुंजा है और उनके साथ दो विदेशी नागरिक भी हैं। बेग हुंजा इमरान खान की पार्टी पीटीआई से जीते हुए विधायक हैं। इन सभी को छोडऩे के लिए आतंकियों ने अपने साथियों की जेल से रिहाई मांगी है। जिन साथियों की आतंकियों की रिहाई की डिमांड की जा रही है उनमें से अधिकतर विदेशी नागरिकों की हत्या में शामिल हैं।
इस बीच पाकिस्तानी मीडिया ने ताजा जानकारी देते हुए बताया कि, जीबी के मोस्ट वांटेड आतंकवादी कमांडर हबीबुर रहमान गुट के आंतकवादियों ने डायमेर के चिलास के ठाक गांव में सड़क को जाम कर दिया। मंत्रालय ने हाल ही में टीटीपी के साथ बातचीत टूटने के बाद समूह या उसके गुटों द्वारा आतंकवादी हमलों के बढ़ते खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया था।