पीलीभीत 06 मार्च (वार्ता) उत्तर पुलिस और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में कौशांबी से गिरफ्तार बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और आईएसआई मॉड्यूल का सक्रिय आतंकवादी लाजर मसीह के तार पीलीभीत से जुड़े हैंं और इसने पिछले साल मुठभेड़ में मारे गये तीन आतंकवादियों को हथियार और ग्रेनेड सप्लाई किये थे।
पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने गुरुवार को बताया कि लाजर मसीह अमृतसर के ग्राम कुरलियान का रहने वाला है। उसे आज सुबह 3:20 बजे कौशांबी के कोखराज से पकड़ा गया। आतंकी बीकेआई के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी का सहयोगी बताया गया है। वह पाकिस्तान स्थित आईएसआई के संपर्क में भी था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी विदेश से ड्रोन के जरिए विस्फोटक और हथियार मंगवाता था। वह इन्हें आतंकी गतिविधियों के लिए सप्लाई करता था। पिछले वर्ष 23 दिसंबर को पीलीभीत में मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकियों को भी इसी ने हथियार दिए थे और इसको भी गिरफ्तार आतंकी ने स्वीकार किया है।
पीलीभीत में मारे गए आतंकियों में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसनप्रीत सिंह शामिल थे। ये तीनों पंजाब में पुलिस चौकी पर हमला करने के आरोपी थे। पुलिस के मुताबिक लाजर मसीह से इनकी नियमित बातचीत होती थी।