मुंबई, 21फरवरी, (वार्ता) टाटा मोटर्स ने टाटा सफारी की 27वीं वर्षगांठ के मौके पर एक खास लिमिटेड एडिशन “स्टील्थ एडिशन” लॉन्च किया है जिसकी एक्स शो रूम कीमत 25.74 लाख रुपए है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह एक शानदार और आधुनिक गाड़ी है, जिसमें लग्जरी, पावर और एक्सक्लूसिव होने की खासियत का बेजोड़ संगम मिलेगा। स्टील्थ एडिशन की बिक्री सिर्फ 2700 यूनिट्स तक ही सीमित रहेगी। ये एडिशन हैरियर और सफारी दोनों में मिलेगा। स्लीक एवं मोनोटोन फिनिश वाला ये ख़ास एडिशन शानदार लुक और डिज़ाइन के साथ आता है, और ये उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो कुछ अलग और खास चाहते हैं। स्टील्थ एडिशन की बुकिंग आज से शुरू हो गई है।, स्टील्थ एडिशन में बिल्कुल नया स्टील्थ मैट ब्लैक फिनिश दिया गया है। हैरियर स्टील्थ की कीमत 25.09 लाख रूपये और सफारी स्टील्थ की कीमत 25.74 लाख रूपये है। ये लिमिटेड एडिशन एसयूवी शान, परफॉर्मेंस और आधुनिक टेक्नोलॉजी का एक बेहतरीन मेल हैं।
इस एडिशन को क्रायोटेक 2.0एल बीएस6 फेज़ 2 टर्बोचार्ज्ड इंजन है जो 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के जरिये 170पीएस की पावर देता है। सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए, स्टील्थ एडिशन में 21 कार्यात्मकताओं के साथ लेवल 2प्लस एडीएएस को जोड़ा गया है, जैसे कि स्पीड असिस्ट फीचर (सेगमेंट में पहली बार), 7 एयरबैग्स, और सुरक्षा के 17 कामों वाला ईएसपी।
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी विवेक श्रीवत्स ने कहा, ‘‘टाटा मोटर्स हमेशा से भारत में एसयूवी सेगमेंट में सबसे आगे रहा है, और इनोवेशन इसकी पहचान रही है। टाटा सफारी ने भारत में लाइफस्टाइल एसयूवी का कॉन्सेप्ट पेश किया था, और ये कंपनी की उत्कृष्टता का जीता जागता सबूत है। 27 सालों की शानदार विरासत के साथ, टाटा सफारी लगातार विकसित हुई है, और स्टील्थ एडिशन का लॉन्च इसी भावना को सलाम करता है। ये स्पेशल एडिशन बेहद खास है, और स्टील्थ मैट ब्लैक फिनिश की सिर्फ 2,700 यूनिट्स ही उपलब्ध होंगी। स्टील्थ एडिशन सिर्फ एक एसयूवी नहीं है- ये प्रतिष्ठा, रोमांच और क्षमता का प्रतीक है, जो इसे एक ऐसी गाड़ी बनाता है जिसे हर कोई अपने गैराज में देखना चाहेगा। स्टील्थ एडिशन का मालिक होना सिर्फ एक बेहतरीन गाड़ी का मालिक होना नहीं है; ये ऑटोमोटिव इतिहास का एक हिस्सा हासिल करना है जिसकी चाहत हर किसी को होगी।’’