विदेश
तंजानिया का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त
डोडोमा 06 नवंबर (वार्ता/स्पूतनिक) तंजानिया की प्रिसिजन एयर का एक यात्री विमान उतरने के दौरान विक्टोरिया झील में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
हवाई कंपनी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “प्रेसिजन एयर फ्लाइट नंबर पीडब्लू 494, डार एस सलाम से बुकोबा के लिए उड़ान भरी थी वह बुकोवा हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है इससे संबंधित और अधिक जानकारी दो घंटे के बाद जारी की जाएगी।”
तंजानिया बिजनेस इनसाइट अखबार की रिपोर्ट में बताया गया कि जहाज में 43 लोग सवार थे। इसमें 39 यात्री और चालक दल के चार सदस्य शामिल है। अब तक 26 लोगों को बचाया गया है।
समाचार पत्र के अनुसार विमान भारी बारिश के साथ आये तूफान के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।