नयी दिल्ली, 29 मई (वार्ता) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने गुरुवार को तीन अधिवक्ताओं को राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद पर पदोन्नत करने की सिफारिश की।
शीर्ष अदालत की ओर से एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गई।
बयान के मुताबिक, अधिवक्ता बिपिन गुप्ता, संजीत पुरोहित और रवि चिरानिया को राजस्थान उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की गई है।
बयान में कहा गया है कि कॉलेजियम की 29 मई को हुई बैठक में तीनों अधिवक्ताओं के नामों की सिफारिश करने का फैसला लिया गया।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की तीन अधिवक्ताओं को हाईकोर्ट का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश
