पुलिस अधीक्षक यातायात ने किया जनमानस को जागरूक, माँगा सहयोग
गोरखपुर, पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा त्योहारों के दृष्टिगत लोगों को जागरूक करने के लिए पैदल मार्च करके शहर के प्रमुख चौराहों जैसे गणेश चौराहा से कचहरी चौराहा से होते हुए गोलघर से विजय चौक से होते हुए अग्रसेन तिराहा तक सड़क किनारे खड़े दोपहिया चार पहिया वाहनों को लाउड हैलर के माध्यम से अनाउंस करके सड़क किनारे से हटवाकर निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा कराया गया और आम जनमानस से अपील की गई कि आगामी त्योहारों को देखते हुए शहर में कहीं भी जाम की स्थिति ना उत्पन्न होने पाए जिसके लिए आप लोग सड़क किनारे कोई भी दोपहिया और चार पहिया वाहन को खड़ा ना करके निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें और गोरखपुर को यातायात व्यवस्था को मॉडल के रूप में बनाने के लिए यातायात पुलिस का सहयोग करें । इस दौरान यातायात निरीक्षक मनोज राय, यातायात निरीक्षक अजीत कुमार पाण्डेय और यातायात उ0नि0 रामवृक्ष यादव, यातायात उ0नि0 इंदल कुमार,यातायात उ0नि0 नरेंद पाल ,यातायात उ0नि0 विनीत यादव आदि मौजूद रहे ।