लाल बहादुर शास्त्री को मिल रहे सम्मान से अभिभूत हूं – सुनील शास्त्री
सहारनपुर, 3 अक्टूबर (वार्ता) देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र एवं पूर्व मंत्री सुनील शास्त्री ने कहा कि उनके पिता के प्रति देशवासियों का अगाध प्रेम और श्रद्धा देखकर उनका पूरा परिवार अभिभूत है।
74 वर्षीय पूर्व सांसद ने गुरुवार को कहा “ देशवासी श्रद्धा और लगाव के साथ उनके पिता लाल बहादुर शास़्त्री को याद करते हैं और अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं, उससे पूरा परिवार दिल की गहराइयों से आनंदित है और यह देखकर हमे महसूस होता है कि दो अक्टूबर को शास़्त्री जी का जन्मदिन नहीं बल्कि उनका अवतरण हो रहा है।”
लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होने कहा “ जो सम्मान और लगाव हमें चारों तरफ जन-जन से मिलता है उसके आगे किसी सत्ता सुख के कोई मायने नहीं है। चुनाव के दौरान मै सामाजिक रूप से इतना व्यस्त रहा कि चुनाव लड़ने की बात ही उनके दिमाग में नहीं रही।”
सुनील शास्त्री ने कहा कि उनके परिवार को देश का उतना सम्मान और स्नेह प्राप्त है कि उसके प्रति कृतघ्ता व्यक्त करने के शब्द भी उनके पास नहीं है।