विदेश
कुवैत के सुल्तान ने बड़े पुत्र को प्रधानमंत्री पुनर्नियुक्त किया
कुवैत शहर, 05 अक्टूबर (वार्ता) कुवैत के सुल्तान नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने बड़े पुत्र अहमद नवाफ अल-अहमद अल-सबा को प्रधानमंत्री पुनर्नियुक्त करते हुए सरकार बनाने का आदेश दिया है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट में दी गयी।
कुवैत समाचार एजेंसी के मुताबिक अहमद नवाफ अल-अहमद अल-सबा को जुलाई में प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था लेकिन उन्होंने सितंबर के अंत में देश में हुए संसदीय चुनावों के बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया था।
नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के सितंबर 2020 में सत्ता में आने के बाद से तेल भंडार से समृद्ध देश में मंत्रियों और जन-प्रतिनिधियों के बीच विवाद के कारण चार सरकारें इस्तीफा दे चुकी हैं।