गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र)। सरकार जहां सैकड़ों की संख्या में सामूहिक विवाह करा रही है, वहीं गोरखपुर में एक ऐसी सामाजिक संस्था है, जो निस्वार्थ भाव से साल में दो से तीन बार दर्जनों की संख्या में नव कन्याओं का सामूहिक विवाह कराती चली आ रही है, इस संस्था का नाम नयी दिशा फाउंडेशन है। जो समाज के लिए एक नज़ीर है। नयी दिशा फाउंडेशन की मुखिया सुधा मोदी के इस पुनीत कार्य के जज्बे को सलाम है। जो मां-बाप अपनी एक बेटी का विवाह कराने में आर्थिक रूप से टूट जाते हैं, वहीं पर सुधा मोदी जैसी समाजसेविका साल में दर्जनों असहाय व निर्धन बेटियों के हाथ पीले कर रही हैं। ऐसे पुनीत कार्य के लिए समाज के हर वर्ग को आगे बढ़-चढ़कर आना चाहिए।
नयी दिशा फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को कन्यादान महादान सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर 19 कन्याएं दांपत्य सूत्र में बंध गयी। यह भव्य और पुनीत आयोजन बैंक रोड स्थित होटल विवेक उत्सव लॉन आयोजित हुआ। विवाह समारोह में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक व समाजसेवी उपस्थित होकर वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया। इन नव विवाहितों को समस्त घरेलू उपकरणों के साथ ही सोलह श्रृंगार, ऊनी कपड़े तथा राशन आदि प्रदान किए गए।
ज्येष्ठ मंगलवार के उपलक्ष्य में विवेक उत्सव लॉन में शहनाइयों की धुनों की गूंज से सारा वातावरण खुशियों से झूम उठा। सिर पर पगड़ी पहने बारातियों के साथ वर जब दरवाजे पहुंचा तो आयोजक मंडल की ओर से माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।
सभागार मेहमानों से भरा हुआ था। मंत्रोच्चार के बीच लाल जोड़े में सजी कन्याओं ने हाथों में वरमाला लिए धीरे धीरे आगे बढ़ी और अपने अपने वर के गले में माला डाला, तो समूचा लॉन तालियों से गूंज उठा। तत्पश्चात विवाह के सभी रस्म पूरे किए गए। इसके बाद आगंतुकों ने इन नवदंपतियों को आशीर्वाद भी दिया। दोपहर बरात विदा हुई तो नई नवेली दुल्हन अपना से अलग होकर रोते हुए पिया के साथ अपने ससुराल की ओर चल पड़ी। इस माहौल को देखकर वहां उपस्थित अन्य लोगों की आंखें नम हो गई।
नयी दिशा फाउंडेशन के संस्थापिका एवं आयोजक मंडल की मुखिया सुधा मोदी ने कहा कि कन्यादान महादान है। ऐसे में वह लोग भाग्यशाली होते हैं, जो लोग अपने हाथों से कन्यादान करते हैं। उन्होंने कहा कि आज का शुभ दिन मेरे लिए सौभाग्यशाली था कि हमने एक साथ 19 बेटियों की विदाई की ऐसा सुख हर मां-बाप को मिले। इसी कामना के साथ मैं कन्यादान महादान सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करती रहती हूं। मोदी ने कहा कि ऐसे बेटियों के लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को आगे आना चाहिए, जो आर्थिक रूप से कमजोर है, उनकी मदद के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने संस्था के सभी सहयोगियों समीक्षक रमानी, रश्मि अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, संजय टिंबडेवाल, शालिनी वलानी, अशोक मोदी, बालकृष्ण अग्रवाल के प्रति आभार जताया और कहा कि यदि इन लोगों का सहयोग नहीं मिलता तो इतना बड़ा आयोजन सम्भव नहीं था।
महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि इस नेक कार्य के लिए नयी दिशा फाउंडेशन की पूरी टीम को बधाई। आप अब इसी तरह से सेवा कार्य करतीं रहिए यही मेरी शुभकामना है।
इस अवसर पर बांसगांव के विधायक विमलेश पासवान, सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ल, केके ग्रुप के चेयरमैन जगदीश आनंद, उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी, पूर्व महापौर अंजू चौधरी, उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरि, पूर्व महापौर डा. सत्या पांडेय, वाराणसी के सचिन मिश्र, दुर्गेश बजाज, नवल किशोर नथानी, गायत्री परिवार के दीनानाथ सिंह, डॉ. भारत भूषण, गायक राकेश श्रीवास्तव, योगेन्द्र दूबे, रमेश गुप्ता, शैलेश त्रिपाठी मोबाइल बाबा, दीप जी अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, पूजा चांदवासिया, ममता द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
बेटियों को दिया उपहार
विवाह में कन्याओं के लिए वह सारी चीजें भी गई जिसमें गृहस्थी में उपयोग, श्रृंगार का सामान, आभूषण, कंबल, पलंग, अलमारी, बक्शा, बर्तन, हीटर, सिलाई मशीन आदि सामन दिया गया।
इन्होंने ने किया कन्यादान
मधु तुलसियान, रजनी सिंह, सरोज आलोक अग्रवाल, कमलेश मीरा अग्रवाल, मयंक सोनिया अग्रवाल, डा. सुगंधा देवेंद्र भारती, अशोक शुचिता जोशी, रेखा गुप्ता, रेखा सुशील अग्रवाल, मधु जैन, ममता दिवेदी, (डॉ.) अंजू गौड़, मोना जालान, प्रिया अग्रवाल, प्रीति पांडेय।