गोरखपुर | TYNXROBO द्वारा लिटिल फ्लावर स्कूल, राप्तीनगर में 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 7-दिवसीय मिनी ड्रोन कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को ड्रोन तकनीक की बुनियादी जानकारी देना और उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था।
इस कार्यशाला में छात्रों ने ड्रोन की बनावट, उड़ान के सिद्धांत, सेफ़्टी प्रोटोकॉल, और असेंबलिंग से लेकर उड़ान तक के हर पहलू को सीखा। अंतिम दिन एक रोमांचक ड्रोन फ्लाइंग चैलेंज और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी सीखी हुई जानकारी और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया।
क्विज प्रतियोगिता विजेता
– आर्या गुप्ता
– तेजस
– शंतनु
ड्रोन फ्लाइंग चैलेंज विजेता
– मोहम्मद उमैर अली
– आदित्य मिश्रा
– अलीशा सिद्दीकी
कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए और विजेताओं को ट्रॉफी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन के दौरान विद्यार्थियों में टेक्नोलॉजी के प्रति रुचि, टीमवर्क और नवाचार की भावना का विकास हुआ।
TYNXROBO और Day & Night Space Foundation द्वारा आयोजित यह कार्यशाला एक सराहनीय पहल रही, जो छात्रों को भविष्य की तकनीकों से रूबरू कराने की दिशा में एक अहम कदम है।