विद्यार्थी बहकावे में आकर, रूस न जाएंःनेपाल दूतावास
काठमांडु, 14 सितंबर (वार्ता) मास्को में नेपाल दूतावास ने नेपाल के विद्यार्थियों से कहा है कि वे रोजगार के अवसर और यूरोप में आसानी से प्रवेश पाने के लालच में रूस जाना बंद कर दें, क्योंकि वहां रह रहे विद्यार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
नेपाल के प्रमुख दैनिक रिपब्लिक में बुधवार को प्रकाशित खबरों के अऩुसार, नेपाल के दूतावास ने मंगलवार को सभी नेपाली विद्यार्थियों और उऩके अभिभावकों से अपील की कि वे विद्यार्थी वीजा पर रूस की यात्रा करते समय किसी भी झूठे वादे के बहकावे में न आएं।
उन्होंने कहा कि झूठे वादे के झांसे में आकर, विद्यार्थी वीजा के आधार पर नेपाली मोटी रकम देकर रूस पहुंच रहे हैं।
दूतावास ने कहा कि नेपाली विद्यार्थियों को यहां की क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान न होने पर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और अब वे घर लौटने में मदद के लिए दूतावास से संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो विद्यार्थी अपने परिवार के संपर्क में नहीं हैं उऩके परिजन दूतावास से उनकों तलाशने का अनुरोध कर रहे हैं।