Thursday, June 12, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पासपोर्ट सत्यापन जानबूझकर लंबित रखना पुलिसकर्मी की लापरवाही मानी जाएगी – एसएसपी

गोरखपुर (दुर्गेश मिश्र)। पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने पासपोर्ट सत्यापन का कार्य देख रहे पुलिस कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पासपोर्ट सत्यापन करना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है पुलिसकर्मी इसका निर्वहन बेहद सतर्कता के साथ करें। जानबूझकर अनावश्यक रूप से आवेदनों को लंबित रखने वाले अधिकारी-कर्मचारी बख्शे नहीं जाएंगे।एसएसपी ने कहा कि पासपोर्ट सत्यापन का कार्य हर हाल में तीन दिनों के भीतर निस्तारित किया जाए। आवेदक द्वारा सूचनाएं छिपाए जाने आदि की दशा में ही इसका उल्लेख करते हुए यह सूचना पासपोर्ट कार्यालय को भेज दी जाए। अनावश्यक रूप से जानबूझकर सत्यापन कार्य को लंबित रखना संबंधित पुलिसकर्मी की लापरवाही मानी जाएगी और उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। कहा कि आवेदन पत्र में उल्लेख किए गए विंदुओं की गहराई से छानबीन सुनिश्चित करें ताकि कोई तथ्य जांच में छूट न जाए सत्यापन का कार्य गुणवत्तापूर्ण करें अगर किसी मामले में आवेदक बताए गए पते पर नहीं मिलता है और सत्यापन कार्य संभव नहीं है तो वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए रिपोर्ट भेजें। सत्यापन के नाम पर शिकायत प्राप्त होने पर जांच करा कर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई होगी बैठक में पासपोर्ट नोडल एसपी अनुराग सिंह भी रहे मौजूद।

Universal Reporter

Popular Articles