गोरखपुर (दुर्गेश मिश्र)।एसएसपी राज करन नय्यर कोतवाली, खजनी सर्किल के मई माह में दर्ज अभियोगों की समीक्षा गूगल मीट से किया। उन्होंने गूगल मीट के माध्यम से अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी और थाने के प्रभारी निरीक्षकों के साथ जुड़े रहे उन्होंने महिला और बालकों को जागरूक करने, महिला संबंधी मामलों को प्राथमिकता से निपटाने और मिशन शक्ति अभियान के तहत काम करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने यह भी कहा कि अभियोगों में वांछित, एनबी डब्ल्यू और कुर्की वारंट वाले अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। गैंगस्टर एक्ट के तहत पंजीकृत अभियोगों और संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के संबंध में भी कार्यवाही करने का निर्देश दिया सर्किल के अंतर्गत किसी भी सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्यवाही सुनिश्चित करने का काम करे। किसी थाना प्रभारी द्वारा या थाने के कर्मचारियों द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।n