भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, युवाओं के गर्म व्याख्यानों का हुआ प्रवाह
धनपतगंज,(अनुश्रुत पांडेय) सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज ब्लॉक में स्थित वेद वेदांग विद्यापीठ गुरुकुल आश्रम में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । इस प्रतियोगिता के क्षेत्र के कमला केशव सरस्वती विद्यामंदिर सुल्तानपुर, कमला केशव सरस्वती विद्यामंदिर मझवारा, रामदुलारी शरदाप्रसाद इंद्रभद्र सिंह महाविद्यालय, तारा कंप्यूटर सेंटर, कमला नेहरू इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता दो वर्गों कनिष्ठ वर्ग तथा वरिष्ठ वर्ग में विभाजित थी । कनिष्ठ वर्ग कक्षा 5 से 8) के बच्चों को गीता के किसी भी एक श्लोक की व्याख्या 3 मिनिट में करनी थी तथा वरिष्ठ वर्ग(कक्षा 9 से 12) के बच्चों को विभिन्न विषयों पर अपनी बात 5 मिनिट में करनी थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य रामदेव शुक्ल जी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा राजस्थान से पधारे आदरणीय पी. सी मित्तल जी रहे। कार्यक्रम में आदरणीय आचार्य आनंद पुरुषार्थी जी ने अपने आशीर्वाद से बच्चों को उन्नति की प्रेरणा दी। गुरुकुल के संस्थापक व आचार्य डा. शिवदत्त पांडेय जी ने भी अपने वैदिक वचनों से सभी श्रद्धालुओं तथा बच्चों को ओतप्रोत किया। कार्यक्रम का संचालन गुरुकुल के स्नातक आकाश जी ने किया । निर्णायक के रूप में आचार्य योगेश जी , बहन मुदिता जी व बहन सत्या जी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया।