Tuesday, March 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

भाईचारे के त्यौहार को सौहार्दपूर्ण मनाए- एसपी सिटी

गोरखपुर (दुर्गेश मिश्र)। आगामी त्यौहार होली और रमजान को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक नगर व सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक एनेक्सी सभागार में आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस विभाग, जनप्रतिनिधियों और समाज के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी ने सभी समुदायों से आपसी भाईचारे और शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहारों का उद्देश्य सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है, और इसे किसी भी प्रकार की अफवाहों या गलतफहमियों से प्रभावित नहीं होने देना चाहिए।
सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु वर्मा ने सभी नागरिकों से सौहार्द और एकता बनाए रखते हुए त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा हमारे यहां गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है, और हमें इसे बनाए रखना है। सभी धर्मों के लोग प्रेम और भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाएं। एसपी सिटी ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी। होली के दौरान असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, और रमजान के मद्देनजर धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।बैठक में मौजूद शांति समिति के सदस्य एवं विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया और त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की प्रतिबद्धता जताई। शांति समिति के सदस्यों ने तेज आवाज में डीजे बजाने से बोर्ड परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में परेशानी तथा त्योहारों पर अनावश्यक हुड़दंग न हो इस हेतु तेज आवाज में डीजे बनाने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की जिस पर पुलिस प्रशासन को सख्त कार्यवाई कर डीजे जब्त करने के निर्देश दिए।जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सौहार्द बनाए रखें, अफवाहों से बचें और किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शिशिर सिंह सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु वर्मा एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह उप जिला अधिकारी अमित जायसवाल एसडीएम गोला रोहित मौर्य सीओ कोतवाली ओंकार तिवारी सीओ कैंट योगेन्द्र सिंह सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह साहित जनपद की अन्य एसडीम का थाना प्रभारी पीस कमेटी के सम्मानित सदस्य जनप्रतिनिधि पार्षद मौजूद रहे।

Universal Reporter

Popular Articles