देवरिया,09 मार्च(वार्ता) उत्तर प्रदेश के देवरिया में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज यहां कहा कि देश व प्रदेश की मोदी और योगी सरकार जनता की स्वास्थ्य के लिए कृतसंकल्पित है और अब जल्द ही प्रदेश के सारे जिले मेडिकल कालेज की सुविधा से युक्त होंगे।
कृषि मंत्री ने रविवार को जिले के देसही देवरिया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत धमउर में सात करोड़ से अधिक लागत से बने सीएचसी भवन का लोकार्पण वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिलालेख अनावरण तथा फीता काटकर करने के बाद यूनीवार्ता से बातचीत करने हुए कहा कि देश की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार अपने नागरिकों के स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए कृतसंकल्पित है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अपनी जनता को 5 लाख रूपये का आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था की है। जिसके माध्यम से माध्यम से करीब 55 लाख लोगों के इलाज की व्यवस्था कराई गई है।
उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कालेज होंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक प्रदेश के 51 जिलों में मेडिकल कालेज बनकर चालू हैं और 21 जिलों में मेडिकल कालेज बनने के कगार पर है। तीन जिलों मऊ, बलिया सहित मेडिकल कालेज बनने की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के सभी जिलों में अपना मेडिकल कालेज होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपनी जनता के स्वास्थ्य के लिए फिक्रमंद है।
उन्होंने कहा कि इस धमउर अस्पताल भवन का शिलान्यास भी हमारी सरकार में पांच साल पहले हुआ था और सौभाग्य से लोकार्पण भी भाजपा सरकार में हो रहा है,, जबकि पूर्व की सरकारों में कार्यकाल समाप्त होने वाले वर्ष में शिलान्यास तो खूब किए जाते थे,,लेकिन लोकार्पण को परियोजनाएं तरस जाती थीं।उन्होंने कहा कि इस अस्पताल से इस क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी।जैसा की मोदी और योगी की सरकार चाहती है।इस अवसर पर उन्होंने बेहतर कार्य करने वाली आशा बहु और आशा संगिनी को पांच,,तीन व दो हजार रुपए का प्रतीक चेक भी प्रदान किये।
उन्होंने सीएओ डा. राजेश झां से कहा कि अच्छे कार्य करने हेतु पुरस्कृत आशाओं का फोटो अस्पतालों में लगाया जाय, जिससे और लोग भी बेहतर कार्य हेतु,प्रेरित हों। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि आशा बहुओं का रोल बहुत ही महत्वपूर्ण है।गर्भ धारण करने से प्रसव तक बेहतर देख रेख की जिम्मेदारी निभाती हैं। कोविड के दौरान अपनी जान को जोखिम में डाल कर लोगों का ख्याल रखा।जिसके लिए इनकी प्रशंसा की जानी चाहिए।