Sunday, July 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कुछ लोगों को केवल परिवार का विकास अच्छा लगता है: योगी

अम्बेडकरनगर, 16 जून (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस का नाम लिये बगैर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन पर निशाना साधते हुये सोमवार को कहा कि कुछ लोगों को केवल परिवार का विकास अच्छा लगता है और यही लोग परिवारवाद के नाम पर जातिवाद का जहर बोते हैं।
अंबेडकरनगर के कटेहरी में आयोजित एक समारोह में जिले के सर्वांगीण विकास के लिए 1,184 करोड़ रुपये की 194 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के मौके पर उन्होने जनप्रतिनिधियों की मांग पर विचार करते हुए कहा कि अकबरपुर बस स्टैंड का नामकरण ‘श्रवणधाम बस स्टैंड’ होना चाहिए। यह नामकरण श्रवण धाम की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्ता को सम्मान देने का प्रयास है, जो मातृ-पितृ भक्ति का प्रतीक है। साथ ही, टांडा बस स्टैंड का नाम स्वर्गीय जयराम वर्मा के नाम पर ‘जयराम वर्मा बस स्टैंड’ करने का ऐलान किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रवण धाम को रामायण काल से पूर्व के धाम के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने शिव बाबा धाम में विधिवत दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
योगी ने कहा कि कुछ लोगों को प्रदेश का विकास अच्छा नहीं लगता, केवल अपने परिवार का विकास ही अच्छा लगता है। ऐसे लोग परिवार के नाम पर जाति को निशाना बनाते हैं। जातिवाद के नामपर सत्ता में आकर नग्न तांडव करते हैं। समाज को बांटते हैं। पर्व त्योहार के उत्साह और उमंग को फीका करते हैं। उन्होंने समाज को बांटने वालों को बेनकाब करने की बात भी कही।
उन्होने ‘मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना’ के तहत पूरे उत्तर प्रदेश के 11,690 किसान परिवारों को 561.86 करोड़ रुपये की सहायता राशि वितरित करने की बात कही। इसमें अम्बेडकरनगर के 431 परिवार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना में किसानों, बटाईदारों, कृषि श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को शामिल किया गया है। योजना के तहत 2020-21 से 2025-26 तक क्रमशः ₹500 करोड़ से ₹1,050 करोड़ तक की धनराशि उपलब्ध कराई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा, “पैसे की कमी नहीं है। हम हर तहसील में इस कार्यक्रम को चला रहे हैं ताकि आपदा प्रभावित किसान परिवारों को तुरंत सहायता मिले।”
मुख्यमंत्री ने शिव बाबा धाम और श्रवण धाम के पर्यटन विकास पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिव बाबा धाम में कई कार्य पूरे हो चुके हैं और शेष कार्य प्रगति पर हैं। श्रवण धाम को मातृ-पितृ भक्ति के केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसके अतिरिक्त, तहसील भीटी में अग्निशमन केंद्र और फायर ब्रिगेड यूनिट की स्थापना को मंजूरी दी गई है, जिसका शिलान्यास जल्द होगा। इन प्रयासों से क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के साथ-साथ पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
लोकार्पित और शिलान्यास की गई परियोजनाओं में लोक निर्माण विभाग की 14, जल जीवन मिशन की 72, विद्युत विभाग की 4, सुरक्षा से संबंधित 6, नलकूप की 13 परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा, राजे सुल्तानपुर में मुख्यमंत्री कल्याण मंडपम का लोकार्पण, ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास, राजकीय आईटीआई, पॉलिटेक्निक, मेडिकल कॉलेज, पेयजल, सड़क विकास और नर्सरियों के पुनरोद्धार जैसी योजनाएं जनपद के विकास को गति देंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये योजनाएं अम्बेडकरनगर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।

योगी ने चिकित्सकों, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, एएनएम और रोजगार सेवकों को नियुक्तिपत्र वितरित किए। उन्होंने बताया कि हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह के हाथों 60 हजार से अधिक युवाओं को उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के रूप में नियुक्तिपत्र दिए गए, जिनमें 12 हजार से अधिक बेटियां शामिल हैं। उन्होंने 2017 से पहले की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि पहले नौकरियों की बोली लगती थी, लेकिन अब योग्यता के आधार पर नौजवानों को उनका हक मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर बल देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब दंगा मुक्त और अपराध मुक्त हो चुका है। उन्होंने चेतावनी दी कि बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वालों को कड़ा दंड दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “कानून का डंडा ऐसा चपेटे में लेगा कि सात पीढ़ियां याद रखेंगी।” इसके अलावा, राजस्व वादों के लिए समय सीमा तय की गई है, ताकि गरीबों को त्वरित न्याय मिले।
उन्होने निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही, आगामी सावन माह की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि यह पर्व उत्साह और उमंग का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य की छवि से बाहर निकलकर देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बन चुका है। अम्बेडकरनगर में हो रहे विकास कार्य, जैसे मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक, और पर्यटन विकास, जनपद को नई पहचान दे रहे हैं। उन्होंने कटेहरी के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने धर्मराज निषाद जैसे गरीब परिवार के बेटे को विधायक बनाकर क्षेत्र की प्रगति में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि 20 से 25 हजार की आबादी वाले बाजारों को नगर पंचायत बनाया जा सकता है, बशर्ते वो मानक को पूरा करें।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव, एमएलसी हरिओम पांडेय, विधायक धर्मराज निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी, त्रिवेणी राम, संजू देवी, अनिता कमल, जयराम विमल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Universal Reporter

Popular Articles