गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र)। समाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल महामहिम शिव प्रताप शुक्ल जी के गोरखपुर आंगमन पर एक शिष्टाचार भेंट किये! बताते चले कि हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल जी का गोरखपुर दौरा होना अपनों से आत्मीय भेंट का भी माध्यम बन जाता है! बच्चे हो या बुजुर्ग जो लोग भी विगत कई वर्षों से महामहिम से जूड़े है सभी उनके सरल मधूर व्यक्तित्व से प्रभावित रहते है तथा मिलकर आशिर्वाद प्राप्त करते है! इसी क्रम मे गोरखपुर शहर के चर्चित युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने भी महामहिम राज्यपाल जी से मिलकर भगवान श्रीराम जी का पटका व पुप्पगुच्छ भेंट कर आशिर्वाद लिया तथा अपने द्वारा किये जा रहे समाजिक व जनहितार्थ कार्यों को भी बताया. इस दौरान राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल जी पुष्पगुच्छ लेते हुए प्रसन्नता पूर्वक समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय को निरन्तर जनसेवक के रुप मे नि:स्वार्थ भाव से कार्य करते रहने का आशिर्वाद दिये।