बेस्ट पूर्वांचल एवार्ड से आज सम्मानित होंगे समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय
गोरखपुर,(दुर्गेश मिश्र)।असहाय जरुरतमंदों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा,नि:शुल्क शिक्षा,रक्तदान,अन्नदान, वस्त्रदान,पर्यावरण संरक्षण आदि सेवा कार्य करने मे सदैव अग्रसर सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम निवासी युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय को आज दिनांक 9 नवम्बर दिन शनिवार को इस्लामियां इण्टर कालेज बक्शीपुर गोरखपुर मे सत्य सारथी सोसाईटी संस्था द्वारा आयोजित बेस्ट पूर्वांचल एवार्ड समारोह मे सम्मानित किया जायेगा।
सत्य सारथी सोसाईटी एक कला संस्कृति पर आधारित संस्था है, जिसके द्वारा प्रत्येक वर्ष लेखक द्वारा नयी लिखी कहानी पर आधारित म्यूजिकल साउंड लाइट से सुसज्जित नाटक का आयोजन किया जाता है. जिसके डायरेक्टर व लेखक संजू राज खान है।
कार्यक्रम मे दो घण्टे नाटक के साथ ही शहर के ग्यारह चर्चित चेहरे को बेस्ट पूर्वांचल एवार्ड से भी सम्मानित किया जायेगा,जिसमे समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नाम का भी चयन सोसाईटी द्वारा किया गया है।