समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय को लखनऊ मे मिला भारत गौरव रत्न सम्मान
गोरखपुर,(दिनेश चंद्र मिश्र)। अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान गोमती नगर लखनऊ में सार्थक वेलफेयर सोसाईटी द्वारा आयोजित सास्कृतिक कार्यक्रम व भारत गौरव रत्न अवार्ड समारोह मे गोरखपुर के युवा समाजसेवी व युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय को सम्मानित किया गया.
समारोह के मुख्यअतिथि अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ के प्रबंधक संजय सिन्हा जी, सीतापुर के विधान परिषद सदस्य एमएलसी डा. पवन सिंह चौहान जी,कानपुर से आये सुप्रसिद्ध कॉमेडियन अनू अवस्थी जी,लखनऊ की पूर्व मेयर, उ.प्र. सरकार कि मंत्री व पूर्व मंत्री तथा सोसाईटी के संस्थापक अश्वनी जायसवाल जी द्वारा मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया.
आयोजित कार्यक्रम मे भारत के कई जिलों से आये फिल्मी जगत, समाजसेवा,चिकित्सा,साहित्य, प्रशासनिक आदि क्षेत्रों के कुशल व्यक्तियों का चयन कर लगभग सौ लोगो को भारत गौरव रत्न अवार्ड प्रदान किया गया. गोरखपुर से युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय को अपनी संस्था द्वारा जनमानस कि नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए मिला है,सम्मान मिलने के पश्चात कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि यह भारत गौरव रत्न अवार्ड हमारे कर्मभूमि गोरखपुर के लिए गौरव का सम्मान है जिसके लिए अपने माता पिता, परिवार ,गोरखपुर की जनता व सभी सहयोगियों मित्रों का सहृदय धन्यवाद।