नई दिल्ली, 24 फरवरी (वार्ता) भारत की प्रमुख मास-प्रीमियम कार निर्माता किया इंडिया की बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) सिरोस ने बुकिंग का 20 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है,जो ग्राहकों की उत्साही प्रतिक्रिया को दर्शाता है।
कंपनी ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि बुकिंग ट्रेंड के अनुसार, भारतीय ग्राहकों में पेट्रोल इंजन को अधिक पसंद किया जा रहा है, जिसकी हिस्सेदारी 67 प्रतिशत रही जबकि 33 प्रतिशत ग्राहकों ने डीजल इंजन को प्राथमिकता दी। साथ ही 46 प्रतिशत बुकिंग टॉप वेरिएंट्स के लिए की गई हैं, जो इस एसयूवी की प्रीमियम अपील को दर्शाता है।
ग्लेशियर व्हाइट पर्ल रंग की सिरोस को 32 प्रतिशत, ऑरोरा ब्लैक पर्ल को 26 प्रतिशत और फ्रॉस्ट ब्लू को 20 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है। किया सिरोस की प्री-बुकिंग 03 जनवरी 2025 को शुरू हुई थी और इसे आधिकारिक तौर पर 01 फरवरी 2025 को लॉन्च किया गया। यह एसयूवी 8.99 लाख से 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है। इसके अलावा एडीएएस फीचर को टॉप ट्रिम में अतिरिक्त 80 हजार रुपये में जोड़ा जा सकता है।
किया सिरोस को आधुनिक टेक-सेवी शहरी ड्राइवरों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसका बोल्ड एक्सटीरियर डिज़ाइन, प्रीमियम इंटीरियर और एडवांस्ड फीचर्स इसे सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में गेम-चेंजर बना रहे हैं।
किया इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रमुख (सेल्स एवं मार्केटिंग) हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, “हम सिरोस को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से बेहद उत्साहित हैं। यह लॉन्च हमारे लिए एक महत्वपूर्ण क्षण था, जो हमारी ऑटोमोटिव एक्सीलेंस को पुनर्परिभाषित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसकी एडवांस टेक्नोलॉजी, बोल्ड डिज़ाइन और इनोवेटिव फीचर्स इसे खास बनाते हैं। हमें विश्वास है कि सिरोस इंडस्ट्री में नए मानक स्थापित करेगी और सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में बड़ा बदलाव लाएगी।”
सिरोस सेगमेंट-फर्स्ट ओवर-द-एयर (ओटीए) सॉफ़्टवेयर अपडेट सिस्टम के साथ आती है, जो 16 वाहन कंट्रोलर्स को बिना किसी डीलरशिप विज़िट के ऑटोमैटिकली अपडेट करने की सुविधा देता है। यह फीचर आमतौर पर लक्ज़री वाहनों में देखने को मिलता है। इसके अलावा सिरोस में किया कनेक्ट 2.0 सिस्टम दिया गया है, जो 80+ कनेक्टेड फीचर्स प्रदान करता है। किया ने किया कनेक्ट डायगनोसिस (केसीडी) भी पेश किया है, जिससे ग्राहक अपनी कार की हेल्थ को रिमोटली मॉनिटर कर सकते हैं।