व्यापार बन्धु की बैठक में कडे शब्दों में नगरनिगम की तानाशाही का विरोध किया गया – सिंघानिया
गोरखपुर,(विश्वदेव सर्राफ) चेम्बर आफँ कामसॅ की एक बैठक आज संस्था के अध्यक्ष संजय सिंघानिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें नगरनिगम द्वारा आमजन को हिला देने वाला एक तरफा बेबुनियाद दस गुना से ज्यादा टैक्स लगाये जाने का आमजन के हीत में खुलकर व्यापार बन्धु की बैठक में एक स्वर में कडे शब्दों में नगरनिगम की तानाशाही का विरोध किया गया था श्रीमान जिलाअधिकारी महोदय ने बैठक में विश्वास दिलाया था की इसे शीघ्र समाप्त कराया जाएगा निश्चित रूप से आमजन के साथ सभी नागरिकों के लिए बेहतरी फैसला है श्रीमान जिला अधिकारी महोदय का हदय से हम स्वागत करतें हुए आभार प्रकट करते हैं निश्चित रूप से आमजन के लिए बहुत बडा तोहफा है बैठक में आनंदगुप्ता, पवनसिधानिया, श्रीनाथअग्रवाल, रमेशकसौधन, पवनगुप्ता, मनोजत्रिपाठी, राजेन्द्रचाँदवासीया, मोनुअग्रहरि, राहुलदतमिश्रा, अरूणशुक्ला, जेपीगुप्ता, अशफाकहुसैनमेकरानी, मोहम्मदआकीब, मनोजगोयल, गुलज़ारीयादव, सतीशयादव, गोरवगुप्ता, राहुलजी, राजेशछापडीया, राजलखमानी, अभिमन्युवर्मा मौजूद थे ।