Tuesday, June 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ज्येष्ठ मास के चतुर्थ बड़े मंगलवार को श्री हनुमत् ज्योतिष सेवा संघ ने किया प्रसाद का वितरण

गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र)। दिनांक 3 जून को ज्येष्ठ मास के चतुर्थ बड़े मंगलवार को युवा जनकल्याण समिति द्वारा संचालित श्री हनुमत् ज्योतिष सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष पं. बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य के आदेशानुसार समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के आयोजन मे असुरन स्थित विष्णु मंदिर गेट पर प्रसाद व जल का जनमानस मे वितरण किया गया! कार्यक्रम शुभारम्भ से पूर्व संस्था के पदाधिकारियों व मंदिर से जूड़े लोगो का श्रीराम पटका पहना कर समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने स्वागत किया! इस दौरान प्रसाद वितरण मे सैकड़ो हनुमान जी के भक्तों मे प्रसाद स्वरुप पैकेट का भोजन व पानी का सेवा भाव से वितरण किया गया! कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि संस्था सदैव ही सामाजिक व धार्मिक कार्यों से जूड़कर सनातन व सनातनधर्मियों कि रक्षा व एकता पर जोर देने के लिए प्रयासरत रहती है! प्रसाद वितरण मे मुख्य रुप से समाजसेवी नितिन श्रीवास्तव,मीरा दूबे,एडवोकेट स्नेहलता पाठक,विजय सिंह,सुनील मणि त्रिपाठी, अजय तिवारी,संजय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Universal Reporter

Popular Articles