Tuesday, June 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

श्रेयांश ने बासफोङ समाज के बच्चों के साथ जन्मदिन मना कर पेश की मानवता की मिसाल…

कौङीराम/गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र)। कहते हैं इंसान को सबसे ज्यादा खुशी उस समय मिलती है, जब वह किसी की मदद करता है और खासतौर से उस समय मिलती है जब किसी मजलूम या फिर संकट में रह रहे लोगों को किसी के चमत्कार का इंतजार रहता है। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को एक शख्स कि मानवता की मिसाल देखने को मिली है। कौङीराम कस्बे के निवासी सूरज गौड़ पेशे से अध्यापक है। उन्होंने बृहस्पतिवार को अपने पुत्र श्रेयांश गौङ के पांचवें जन्मदिन को खास बनाने के लिए कुछ ऐसा कर दिया जिसके अब चर्चे कस्बे भर में हो रही हैं। सूरज गौड़ ने मलिन बस्ती में रहने वाले बासफोङ समाज के तकरीबन 20 से अधिक बच्चों को बुलाकर उनके साथ केक काटा और फिर बैठाकर करके नाश्ता और खाना खिलाया। साथ ही साथ पार्टी में मौजूद सभी बच्चों को रिटर्न गिफ्ट में पठन पाठन की सामग्री भी दिया गया। सभी बच्चों के चेहरे पर इस दौरान खुशी भी देखने को मिली।आज का दिन श्रेयांश के लिए जितना खास है उसे कई गुना ज्यादा खास इन बच्चों के लिए भी रहा है। सूरज गौड़ का कहना है कि वह हमेशा कुछ न कुछ खास अपने पुत्र के जन्मदिन के मौके पर करते रहते हैं। वह जब भी किसी की मदद करते हैं तो उनको वह खुशी और संतुष्टि मिलती है जितनी उनको भगवान में ध्यान लगाने से मिलती है।
इस दौरान कौङीराम विकास मंच के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने भी इस पहल की सराहना किया।

Universal Reporter

Popular Articles