महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कालेज में डाक्टरों की कमी
देवरिया, देवरिया तथा आसपास के जिलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के मकसद से देवरिया में स्थापित महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में डाक्टरों की कमी का संकट उत्पन्न हो गया है।
इससे मेडिकल कालेज में आने वाले मरीजों को उपचार कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मेडिकल कालेज के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि इस मेडिकल कालेज में 51 विशेषज्ञ डाक्टरों के पद है, लेकिन सिर्फ 31 डाक्टरों की ही तैनात हो पायी है।
गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पूर्व इस मेडिकल कालेज का निरीक्षण राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और सूबे के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया था। मेडिकल कालेज प्रशासन ने यहां सारी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद बताकर डाक्टरों की कमी के संकट को छुपा लिया।
इस सम्बंध में मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा.राजेश कुमार बर्नवाल का कहना है कि यहां के मेडिकल कालेज में शासन स्तर से 51 विशेषज्ञ डाक्टरों के पद स्वीकृत है। वर्तमान में 31 डाक्टरों की तैनाती है। उनका कहना है कि अन्य विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती कराने के लिये शासन को अनुमोदन के लिए पत्रवाली भेजी गयी है। अनुमोदन होते ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।
ऐसे में रिक्त पदों पर डाक्टरों की तैनाती होने तक इस मेडिकल कालेज में स्थानीय लोगों को इलाज के लिये लंबी कतारों से जूझना पड़ेगा। मेडिकल कालेज प्रशासन, स्पष्ट रूप से यह बता पाने में सक्षम नहीं है कि रिक्त पदों पर नियुक्ति कब तक हो जायेगी।