Tuesday, March 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

महाकुंभ के अंतिम स्नान के लिए पहुंचा ब्राजील से आया शिव भक्तों का जत्था

महाकुंभनगर, 23 फरवरी(वार्ता) महाकुंभ के आखिरी के स्नान पर्व महा शिवरात्रि पर त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए दो दर्जन से अधिक ब्राजीली युवाओं का एक ग्रुप पहुंच चुका है।

महाकुंभ की शुरुआत जिस दिव्यता और भव्यता के साथ हुई, समापन भी उसी अंदाज में होने जा रहा है। महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि में संगम में मुक्ति की डुबकी लगाने के लिए विदेशी श्रद्धालुओं का जमावड़ा फिर महाकुंभ में होने लगा है।

ब्राजीली ग्रुप के कॉर्डिनेटर हेनरिक मोर का कहना है ये सभी युवा लॉर्ड शिवा की भक्ति धारा से जुड़े हुए हैं । इसमें ज्यादातर रियो दि जनेरियो और साओ पाउलो शहर से हैं जहां शिव मंदिर भी हैं। लॉर्ड शिवा से प्रेरित होने की वजह से उन्होंने महाशिवरात्रि पर्व को चुना है जहां 12 वर्षों के बाद यह विशेष अवसर आया है। ब्राजील से आया भगवान शिव के भक्तों का एक ग्रुप भी महाशिवरात्रि के स्नान पर्व की बाट जोह रहा है।

ब्राजील के यूथ में धार्मिक पर्यटन का खासा क्रेज माना जाता है। भारत और एफ्रो-ब्राजील परंपराओं के बीच कुछ समानताएं इन्हें महाकुंभ खींच लाई है। ब्राजीली ग्रुप के सदस्य पाओ फेलिपे का कहना है कि ग्रुप में अधिकतर युवा लार्ड शिवा के फॉलोवर हैं। सभी के शरीर में लॉर्ड शिवा के विभिन्न प्रतीकों को टैटू के रूप में स्थान दिया गया है।

कानों में त्रिशूल की आकृति के चंद्राकार कुंडल और पूरे बदन में शिव जी के प्रतीक डमरू और महाकाल की आकृतियां इन्हें अलग पहचान प्रदान कर रही हैं। ग्रुप की महिला सदस्य इसाबेला बताती है कि ब्राजील में कयापो समुदाय की संस्कृति से इसके यूथ प्रभावित हैं जिसमें शरीर में प्रतीकों को गुदवाने की परंपरा है।

ब्राजीली युवाओं का यह ग्रुप हर साल महाशिवरात्रि में बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी आता रहा है लेकिन इस बार प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन की दुनिया के कोने कोने में चर्चा से ये लोग प्रयागराज आए हैं। ग्रुप के कोआर्डिनेटर हेनरिक मोर का कहना है कि महाकुंभ की दिव्य अनुभूति से सभी लोग अभिभूति हैं इसलिए सभी लोगों ने महाशिव रात्रि का स्नान त्रिवेणी की पवित्र धारा में करने का फैसला किया है।

Universal Reporter

Popular Articles