उत्तरप्रदेश
राजनीति का एक चमकता सितारा आज हमेशा के लिए अस्त हो गया – शिव प्रताप शुक्ल
गोरखपुर,मुलायम सिंह यादव का निधन समस्त राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। वे एक कुशल वक्ता, माहिर राजनेता और सबसे बढ़कर बेहतरीन इंसान थे। जो भी एक बार उनसे मिल लिया, वह उनका ही होकर रह जाता था। लोगों को जोड़ने और फिर सम्बंधों को निभाने के मामले में उनका कोई सानी नहीं था। अद्भुत नेतृत्व क्षमता के बल पर ही वे देश के रक्षा मंत्री और तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे।करीब पांच दशक से अधिक समय तक राजनीति में सक्रिय रहे मुलायम सिंह यादव के ईर्द-र्गिर्द ही तीन दशक तक उत्तर प्रदेश की राजनीति घुमती रही। 90 के दशक में विधानसभा सत्र के दौरान उनसे जुड़े कई संस्मरण हैं।
शिव प्रताप शुक्ल, पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री।