शिक्षा मित्र पर प्रधानाध्यापिका ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज
गोरखपुर, चौरीचौरा क्षेत्र के सरदारनगर ब्लॉक के एक कम्पोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने उसी स्कूल में तैनात एक शिक्षामित्र पर शुक्रवार की रात में गाली गलौज, धमकी व छेड़खानी का केस दर्ज कराया है। चौरीचौरा थाने की पुलिस केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गई है। कैन्ट क्षेत्र के सिंघडिया क्षेत्र की रहने वाली एक शिक्षिका सरदारनग्सर ब्लॉक के एक कम्पोजिट विद्यालय मे प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत है। प्रधानाध्यापिका ने चौरीचौरा थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसी विद्यालय मे पढ़ाने वाले शिक्षामित्र इसी क्षेत्र के छपरा मंसूर निवासी मनोज दूबे 27 सितम्बर को उपस्थिति व अनुपस्थिति को लेकर उनके साथ छेड़खानी, गाली गलौज व धक्का मुक्की किया। उनके इज्जत के साथ खिलवाड़ करने के साथ जान से मारने की धमकी दी। प्रधानाध्यापिका का आरोप है कि शिक्षामित्र अक्टूबर 2021 और अप्रैल 2022मे 15 से 20 दिन तक लगातार अनुपस्थित रहा। बार बार उनके उपर उपस्थिति के लिये दबाव बना रहा था। अनुपस्थित दिखाने पर उनके साथ बार बार बदसलूकी करने लगा। 12 सितम्बर से 19 सितम्बर तक लगातार अनुपस्थित रहने पर इनके कालम रेड मार्क लगाया। शिक्षामित्र ने दबंगई से रेड मार्क के ऊपर हस्ताक्षर किया। जिसकी सूचना वह खण्ड शिक्षा अधिकारी सरदारनगर को दी। जिस पर शिक्षामित्र द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया। जिस पर शिक्षामित्र ने नाराज होकर 27 सितंबर को जबरन मेरे कमरे मे घुसकर छेड़खानी, गाली गलौज व उनके इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हुए धक्का मुक्की किया। उनका आरोप है कि शिक्षामित्र मनबढ़ है। इसने पूर्व मे वह कई बार हरकत कर चुका है। चौरीचौरा थाने की पुलिस ने शिक्षामित्र के खिलाफ धारा 354, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई मे जुट गई ।