मनोरंजन

रिलीज हुआ सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की डबल एक्सएल का ट्रेलर, नजर आए शिखर धवन

दुनिया को न, या तो सपने के साइज से ऐतराज होता है, या देखने वाले के साइज से यही संदेश देती है सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म डबल एक्सएल। बीते कुछ दिनों से यह फिल्म चर्चा में थी। बुधवार को फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। फिल्म बॉडी पॉजिटिविटी का मजबूत संदेश दे रही है। खास बात ये है कि फिल्म में क्रिकेटर शिखर धवन भी गेस्ट अपिरेंस में नजर आ रहे हैं।
ट्रेलर की शुरुआत होती है शिखर धवन की एंट्री से। हालांकि, सपने में हुमा शिखर के साथ खुद को डांस करता हुआ देख रही होती हैं। फिल्म की दोनों किरदार बड़े सपने देखती हैं। हुमा का किरदार स्पोर्ट्स प्रजेंटर बनना चाहता है और सोनाक्षी का किरदार फैशन डिजाइनर। हालांकि, समाज उनकी मेहनत से पहले उनके मोटापे पर ध्यान देता है। आखिर में जहीर इकबाल का किरदार इन दोनों लड़कियों के सपनों का रास्ता आसान करता दिखाई देता है।
डबल एक्सएल एक महिला केंद्रित फिल्म है, जिसका निर्देशन सतराम रमानी ने किया है। फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है जो फैटशेमिंग के खिलाफ कड़ा संदेश देती है। टी-सीरीज, वाकाओ फिल्म्स और मुदस्सर अजीज ने फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म के लिए सोनाक्षी और हुमा कुरैशी दोनों ने अपना वजन बढ़ाया है, जैसा कि टीजर में भी देखा गया था। फिल्म हल्के-फुल्के अंदाज में एक गंभीर विषय पर चोट करती है।
एक दिन पहले ही फिल्म से शिखर की तस्वीरें सामने आई थीं। इससे क्रिकेट प्रशंसक भी खुश हो गए थे। फिल्म का हिस्सा होने पर शिखर ने भी खुशी जताई थी। उन्होंने कहा, जब मुझे यह मौका मिला और मैंने यह कहानी सुनी तो इसने मुझे काफी प्रभावित किया। यह पूरे समाज के लिए एक प्यारा सा संदेश है। मुझे उम्मीद है कि यह युवा लड़के, लड़कियों को उनके सपने पूरे करने के लिए प्रेरित करेगी।
यह फिल्म पहले 14 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज टल गई। अब यह फिल्म 4 नवंबर को कैटरीना कैफ की फिल्म फोन भूत से टकराएगी। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल के साथ नजर आएंगी। दोनों अकसर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। बीते दिनों दोनों की सगाई को लेकर भी खबरें आई थीं। हालांकि, दोनों ही सितारों ने इसपर खुद कोई बयान नहीं दिया है।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button