Tuesday, June 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पाकिस्तान की पोल खोलने विदेश जाने वाले प्रतिनिधि मण्डल में शशांक मणि शामिल

देवरिया,17 मई(वार्ता) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में तथा आतंकवादियों के सरपरस्त पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए भारत सरकार के विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि मण्डल में देवरिया के सांसद शशांक मणि त्रिपाठी को भी शामिल किया गया है।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी ने आज यहां बताया कि भारत सरकार द्वारा विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधि मण्डल बनाया गया है। यह प्रतिनिधि मण्डल जो विदेशों में जाकर पाकिस्तान की करतूतों को उजागर करेगा । इसके तहत विभिन्न दलों के सांसदों के प्रतिनिधिमंडलों को अलग अलग देशों में भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल में देवरिया के सांसद शशांक मणि को भी शामिल किया गया है।भारत सरकार द्वारा श्री त्रिपाठी को ऐसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी, सदर विधायक डा शलभ मणि त्रिपाठी, सुरेंद्र चौरसिया, जयप्रकाश निषाद, दीपक मिश्रा शाका, सभाकुंवर कुशवाहा, सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।

Universal Reporter

Popular Articles