लंदन में शाहबाज, नवाज बैठक में करेंगे गिले-शिकवे दूर
इस्लामाबाद, 17 सितंबर (वार्ता) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ब्रिटेन की राजधानी लंदन में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो और अपने बड़े भाई नवाज शरीफ के साथ तीन घंटे लंबी बैठक करेंगे।
बताया जाता है कि महंगाई समेत विभिन्न मसलों पर श्री शरीफ सरकार के प्रदर्शन से नाखुश हैं।
द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार श्री शरीफ ब्रिटेन की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह महारानी एलिजाबेथ (द्वितीय) के अंतिम संस्कार में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे और पूर्व प्रधानमंत्री से मुलाकात भी करेंगे।
इस मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा है कि श्री शाहबाज अपनी उज्बेकिस्तान यात्रा के समापन के एक दिन बाद रविवार को इंग्लैंड का दौरा करेंगे। इससे पहले श्री शहबाज ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ स्टेट्स (सीएचएस) शिखर सम्मेलन में भाग लिया।
लंदन में बैठक के दौरान सर्वश्री शाहबाज नवाज को देश की आर्थिक और राजनीतिक स्थिति से अवगत करा सकते हैं।
गठबंधन सरकार अप्रैल में अपने गठन के बाद से राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता हासिल नहीं कर पाई है,जबकि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और बढ़ती महंगाई जैसे फैसलों के कारण श्री शाहबाज शरीफ की सरकार की आलोचना हुई है।
वरिष्ठ पत्रकार सुहैल वराइच ने अगस्त के अंत में जियो न्यूज को बताया था कि श्री नवाज न तो श्री शाहबाज के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं और न ही वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल से।
पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि श्री शहबाज शरीफ दिवंगत महारानी के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद जल्द ही सोमवार को पाकिस्तान लौट आएंगे।