यूपी में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा ‘एसएसएफ’ की निगरानी में होगी
लखनऊ , उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में गठित विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) जल्द ही राज्य के प्रमुख तीर्थ स्थलों, धार्मिक केंद्रों, उच्च न्यायालय और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का जिम्मा संभालेगा। फिलहाल इन जगहों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अर्धसैनिक बलों के जवान पर है।
अधिकारियों ने बताया कि, एसएसएफ में पुलिसकर्मियों और पीएसी जवानों की भर्ती की जा रही है। एसएसएफ की तैनाती लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या और मथुरा जिलों में की जा रही है।
प्रयागराज में पीएसी की चौथी बटालियन के कमांडेंट प्रताप गोपेंद्र ने कहा, इस समय हम फ्रेशर्स की भर्ती नहीं कर रहे हैं। इसके बजाय उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी के जवान एसएसएफ में तैनात हैं। अब तक 150 जवानों को स्पेशल फोर्स में शामिल किया गया है।
सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, एसएसएफ को विशेष शक्तियों से लैस किया गया है, जिसमें बिना वारंट के छापेमारी करने और गिरफ्तारी करने का अधिकार भी शामिल है।
वर्तमान में, एसएसएफ में पांच बटालियन शामिल हैं।
राज्य सरकार ने फोर्स के लिए अलग-अलग रैंक के 5,124 पद सृजित किए हैं।