Tuesday, June 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मानसरोवर मंदिर पर विद्वत्जनों ने किया एकादश हनुमान चालीसा का पाठ

गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र)। ज्येष्ठ मास के द्वितीय बड़े मंगलवार को भारतीय विद्वत् महासंघ गोरखपुर के पदाधिकारियों, सदस्यों व विद्वत्जनों द्वारा प्राचीन मानसरोवर मंदिर पर पंचमुखी हनुमान जी का षोडशोपचार पूजन के साथ ही विश्व कल्याण हेतु हनुमान चालीसा का एकादश बार पाठ किया गया! अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष पं रविन्द्र नाथ मिश्र तथा संचालन महामंत्री पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य द्वारा किया गया! विशिष्ट अतिथि महासंघ के संरक्षक सदस्य पं अश्विनी कुमार मिश्र ज्योतिर्विद रहें! इस दौरान हनुमान जी कि आराधना पूजन करने से पूर्व हनुमान जी को विभिन्न पदार्थों से स्नान कराया गया तथा वस्त्र धारण कराकर चंदन, धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित कर विश्व व लोक कल्याण हेतु सामुहिक हनुमान चालीसा का एकादश बार पाठ किया गया! अध्यक्ष पं रविन्द्र नाथ मिश्र व संरक्षक सदस्य पं अश्विनी कुमार मिश्र ज्योतिर्विद ने कहा कि सनातनियों व सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी सनातनी हिन्दू जनमानस को धर्म का प्रचार प्रसार करते रहना चाहिए और इसी प्रकार से धार्मिक अनुष्ठान का समय-समय पर आयोजन कर सनातन को एकजूट कर मजबूत बनाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए,जिससे जनमानस में अपने धर्म संस्कार के प्रति उत्साह बना रहे! इसी क्रम में महामंत्री ज्योतिषाचार्य पं बृजेश पाण्डेय ने कहा कि यह दिन विशेष रूप से संकटमोचन हनुमान जी को समर्पित होता है. धार्मिक मान्यता अनुसार इस दिन विधि- विधान पूर्वक की गई पूजा से बजरंगबली शीघ्र प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तो को समस्त कष्टों से मुक्ति दिलाते हैं! साथ ही पाण्डेय जी ने यह भी बताया कि हनुमान जी को अमरता का वरदान भी ज्येष्ठ मास के मंगलवार को ही प्राप्त हुआ था। वे सात चिरंजीवियों में से एक हैं और मान्यता है कि आज भी वे जीवित हैं और भक्तों की रक्षा कर रहे हैं,इस कारण भी इस दिन को बड़ा मंगल कहा जाता है। श्री हनुमान चालिसा पाठ के दौरान मुख्य रूप से पं रविन्द्र नाथ मिश्र,पं अश्विनी कुमार मिश्र,पं बृजेश पाण्डेय, पं राधाकृष्ण पाठक, पं ब्रह्मानंद मिश्र, पं दीनानाथ उपाध्याय, आचार्य सत्यदेव मिश्र, पं रमेश पाण्डेय, पं मनोज पाठक,पं आदित्य त्रिपाठी, पं रोहन त्रिपाठी, पं राघवेन्द्र तिवारी, पं आदित्य कुमार पाण्डेय, पं अरविंद पाण्डेय, पं अमरनाथ मिश्र, पं शशिकांत त्रिपाठी, पं विन्धयवासिनी मिश्र, पं हरेराम शुक्ल, पं अभयानंद मिश्र, पं ओंकार नाथ पाण्डेय, पं धनंजय पाण्डेय, पं राजू बाजपेयी, पं संदीप पाण्डेय, आदि लोग उपस्थित रहे।

Universal Reporter

Popular Articles