Tuesday, June 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

संकटमोचन हनुमान व न्याय के देवता शनिदेव का विद्वतजनों ने किया अराधना

गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र)! ज्येष्ठ मास के तृतीय बड़े मंगलवार व शनि जयंती के शुभ अवसर पर जन हितार्थ एवं लोक कल्याण हेतु भारतीय विद्वत् महासंघ कि शाखा ज्योतिष यज्ञ संस्कार समिति के अध्यक्ष पं वैद्यनाथ द्विवेदी कि अध्यक्षता व महासंघ के महामंत्री पं. बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य के संचालन में श्री हनुमान चालीसा का पाठ एवं श्री शनिदेव चालीसा का पाठ सम्पन्न हुआ! इस दौरान विद्वानों ने हनुमान जी का पूजन अर्चन किया तत्पश्चात विद्वतजनों ने स्वस्तिवाचन मंगलपाठ के साथ जन हितार्थ लोक कल्याण कि कामना किये! विप्रजनों ने सामुहिक रुप से हनुमान चालीसा पाठ व शनि जयंती के उपलक्ष्य में शनिदेव का पूजन-अर्चन कर शनि स्तोत्र, शनि मंत्र,शनि चालीसा का पाठ किये । अध्यक्षता कर रहे ज्योतिष यज्ञ संस्कार समिति के अध्यक्ष पं वैद्यनाथ द्विवेदी ने कहा कि सनातन धर्म को सर्वोपरि मानने वाले सभी भक्तों को आज के इस दुर्लभ योग का लाभ लेना चाहिए. इसी क्रम मे महामंत्री पं. बृजेश पाण्डेय
ज्योतिषाचार्य ने कहा कि आज का दिन बहुत ही मंगलकारी है इस दिन जो भक्तगण संकट मोचन हनुमान जी व न्याय के देवता श्री शनिदेव जी का दर्शन पूजन इत्यादि करते हैं तो उनकी सभी अभिलाषाएँ पूर्ण होती हैं. शनि जयंती के अवसर पर जो भी भक्तगण शनि देव को सरसों के तेल से स्नान कराते हैं और काला वस्तु का दान करते हैं उनकी सभी मुरादें शनिदेव पूर्ण करते है! कार्यक्रम में मुख्य रूप से पं वैद्यनाथ द्विवेदी,पं. बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य, पं अशोक मिश्र, पं ब्रह्मानंद मिश्र अमरनाथ मिश्र, पं प्रमोद पाण्डेय, पं उपेन्द्र तिवारी, पं राहुल पाण्डेय, पं शिवम तिवारी, मुकेश नाथ गिरि महंत मानसरोवर मंदिर, पं शुभम मिश्र, पं रमेश तिवारी ,पं अभिषेक तिवारी, पं अंकित मिश्र, पं करन शर्मा, पं कुलदीप पाण्डेय, सोनू पाण्डेय, पं गंगेश्वर पाण्डेय आदि उपस्थित रहे!

Universal Reporter

Popular Articles